Indian Railway News: माता वैष्णो देवी के दर्शनार्थियों के लिए बड़ी खबर, जल्द बिछेगी जम्मू तक नई रेल लाइन
Jammu & Kashmir Railway News

सर्वे का काम पूरा होने के बाद रेलवे की ओर से खर्च का इस्टीमेट तैयार होगा. संभव है कि इस रूट पर रेलवे को भूमि अधिग्रहण भी करना पड़े. शुरुआती जानाकारी के अनुसार नई रेलवे लाइन, पुरानी के बगल ही बिछाई जाएगी ताकि रेल गाड़ियों के संचालन में कोई असुविधा न हो साथ ही ट्रेन के जरिए यात्रा कर रहे यात्रियों को पूर्व में तय रेलवे स्टेशन से ही आगमन और प्रस्थान की सुविधा मिले.
तीन फेज में होगा सर्वे
सर्वे रिपोर्ट तीन फेज में तैयार किया जा रहा है. इसका जिम्मा तीन मंडलों को सौंपा गया है. इसमें दिल्ली मंडल के तहत अंबाला मंडल तक 200 किलोमीटर, अंबाला मंडल के तहत अंबाला कैंट से जालंधर तक 200 किलोमीटर और फिरोजपुर मंडल के तहत जालंधर से जम्मू तक का सेक्शन शामिल है. दिल्ली से जम्मू तक का रेल ट्रैक करीब 600 किलोमीटर है. फिलहाल दिल्ली से जम्मू तक 60 ट्रेनें ऑपरेशनल हैं.
इस संदर्भ में अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार ने कहा कि यह सिर्फ अभी सर्वे है. अभी यह पक्का नहीं है कि रेल लाइन 1 बिछेगी या 2. यह रेलवे का अपना फैसला होगा. कोई जानकारी होगी तो साझा की जाएगी.