बच्चों को सिखाया- भोजन में होंगे पोषक तत्व, तब हम रहेंगे स्वस्थ
विद्यालय के प्रबंधक संतोष सिंह एंव प्रधानाचार्य श्रीमती विजय लक्ष्मी सिंह ने बच्चों द्वारा बनाये गए मॉडलों एंव बैनरों का निरीक्षण किया एंव बच्चों का उत्साह वर्धन किया. संतोष सिंह ने बच्चों को भोजन में पोषक तत्वों के बारे में जानकारी देते हुए कहा की हमारे भोजन में जब सभी पोषक तत्व सही मात्रा में होंगे तभी हम स्वस्थ रहेंगे और स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकेंगे. उन्होंने कहा हमें अधिकतर घर के बने हुए भोज्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए , बाजार में कई तरह की खाने की वस्तुएं मिलती हैं लेकिन उनकी गुणवत्ता का ध्यान देकर ही उन्हें खरीदना चाहिए .
इस अवसर पर बच्चों ने कार्बोहाइड्रेट पर आधारित तरह तरह के मॉडल बनाये जिनमें कक्षा 8 से – मो अस्मद,ताबिश,विवेक ,अश्विन, सना,विकास, आयति ,तन्मय ,कासिम, दर्शन, यशीजीत,सृष्टि ,जोहा, साक्षी , शुभम ,शिवांगी ,आदित्य , आकाश ,सर्वेश ने उत्कृष्ठ मॉडल बनाये. कक्षा 9 से खुशबू इकरा नशरह, अयाज,विशाल,एंव स्पर्श , ने भी कार्बोहाइड्रेट पर अनुकरणीय मॉडल बनाया . इस अवसर पर , राकेश ,राजेश ,वीरेंद्र ,शिवराज,नितेश,एजाज ,शिखर, वसीम, जयशंकर, अहमर अली सनी ,सिद्धार्थ ,दीपाली , अजिता ,प्रिया , राबिया,सुमन,गुलनाज यशस्वी ,आयुषी, बब्बी प्रकाश,निगहत, क्षमा,सहित आदि शिक्षक एंव शिक्षिकाएं उपस्थित रहे
ताजा खबरें
About The Author