स्कूल में बच्चों के बीच मनाई गई जन्माष्टमी

Leading Hindi News Website
On
‘नटखट नन्द किशोर, माखन खा गयो माखन चोर, गीत पर बच्चों ने प्रस्तुति देकर मन मोह लिया। संचालिका नीतू अरोरा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में स्वाभाविक रूप से संस्कृति का ज्ञान होने के साथ ही वे संस्कारी बनते हैं। सामाजिक कार्यकर्ता नन्द किशोर साहू ने कहा कि बचपन में दिये संस्कारों का प्रभाव सदा बना रहता है। श्रीकृष्ण के जीवन की विभिन्न छवियां स्वतः आकर्षित करती है।
श्री कृष्ण लीला में हिमांशु अरोरा, आराध्या, गर्विक, मो. युनूस, प्रज्ञा, अर्थव, पिन्टू, प्रणव, दर्शित, नव्या, दिव्यांश, आदित्य, नैमिष, ओजस्वी, वैभव, इशिका, रामांश, अर्शिका आदि ने हिस्सा लिया। श्रीकृष्ण रास लीला में हिस्सा लेेने वालों में इशिका वर्मा प्रथम, नव्या लखमानी द्वितीय, गीतिका लखमानी को तृतीय स्थान मिला जिन्हें पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया।
On
Tags: basti news
ताजा खबरें
About The Author
