अमहट शिव मंदिर पर शिव भक्तों ने किया सामूहिक पार्थिव रूद्राभिषेक

अमहट शिव मंदिर पर शिव भक्तों ने किया सामूहिक पार्थिव रूद्राभिषेक
1565710960463_3

बस्ती (Basti News) । सनातन धर्म चेतना चेरिटेबुल ट्रस्ट द्वारा श्रावण मास के 13 अगस्त मंगलवार को  अमहट घाट स्थित शिव मंदिर कुंआनों तट के समक्ष सामूहिक पार्थिव रूद्राभिषेक का आयोजन किया गया । आचार्य अभय त्रिपाठी ने विधि विधान से पार्थिव पूजन के साथ रूद्राभिषेक अनुष्ठान सम्पन्न कराया। बताया कि श्रावण मास में नदियों के तट के किनारे पार्थिव रूद्राभिषेक का विशेष महत्व है। सामूहिक प्रार्थना, पूजन से लोगों का भोले भण्डारी शिव परिवार के साथ लोगों का कल्याण करते हैं।

यह भी पढ़ें: बस्ती के बंद स्कूलों में रील्स बनाने का ट्रेंड! वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, शिक्षा विभाग ने मांगा जवाब

सामूहिक प्रार्थिव रूद्राभिषेक में प्रदीप चन्द्र पान्डेय, आनन्द पाण्डेय, विशाल पाण्डेय, राहुल त्रिपाठी, अनिल सिंह, राहुल सिंह, अशोक सिंह, अभयदेव शुक्ल, राज प्रकाश, राकेश श्रीवास्तव,  संदीप गोयल, प्रेम नाथ गौड़ , महेंद्र सिंह,  अनूप मिश्रा, सुनील भट्ट, अनिल पाण्डेय, हरिनाथ, अजय श्रीवास्तव, जितेन्द्र कौशल सिंह,  अमर सोनी, दीन दयाल तिवारी, राजेश मिश्रा, सत्येन्द्र शुक्ल, ओम प्रकाश ठाकुर, महेंद्र तिवारी आदि शामिल

On