कुर्मी -क्षत्रिय महासभा जिलाध्यक्ष बने डा. वी.के. वर्मा

कुर्मी -क्षत्रिय महासभा जिलाध्यक्ष बने डा. वी.के. वर्मा
Untitled 5 1

बस्ती Basti.अखिल भारतीय कूर्मि -क्षत्रिय महासभा की बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा की अध्यक्षता में बड़े वन स्थित प्रमोद कुमार चौधरी ‘गिल्लम’ के आवास पर सम्पन्न हुई. बैठक में सर्व सम्मत से प्रमोद कुमार गिल्लम मण्डल प्रभारी, मण्डल सचिव, रामनरेश चौधरी मण्डल अध्यक्ष, आर.के. सिंह पटेल वरिष्ठ उपाध्यक्ष और शीतला पटेल जिला महासचिव नामित किये गये.

बैठक को सम्बोधित करते हुये डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर महासभा की मण्डल और जनपद इकाई को भंग कर दिया गया था.

Basti गोटवा में होगी बैठक

उन्होंने कहा कि अब नये सिरे से महासभा का पुर्नगठन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: बस्ती में डीएम कृत्तिका ज्योत्सना का एक्शन, उप निबंधक कार्यालय में औचक निरीक्षण कर दिए निर्देश

आगामी 28 सितम्बर शनिवार को दिन में 1 बजे से गोटवा स्थित पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एवं आयुष पैरा मेडिकल कालेज के सभागार में आयोजित बैठक में महासभा का विस्तार किया जायेगा.

यह भी पढ़ें: बस्ती: सरदार पटेल जयंती पर भाजपा की पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब, “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” के नारों से गूंजा कप्तानगंज

यह भी पढ़ें: होम्योपैथिक साइन्स का आयोजन 15 सितंबर को

यह भी पढ़ें: गोरखपुर-बस्ती समेत इन जिलों के यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें, रेलवे ने महीनों तक रद्द की कई ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti