हाशिये पर कांग्रेस

हाशिये पर कांग्रेस
congress

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35 ए को समाप्त किये जाने के बाद कांग्रेस सहित अन्य दल जिस प्रकार से हाशिये पर आ गये हैं उससे समझा जा सकता है कि विपक्ष ने किस प्रकार से एक बड़ा अवसर खो दिया। समय-काल परिस्थिति के अनुरूप कानून, सहमति, असहमति की स्थितियां सबके सामने आती है किन्तु सत्य से मुंह चुराना या जड़वत बने रहना किसी दृष्टि से उपयोगी नही है। कम से कम राष्ट्रीय मसलों पर तो राजनीतिक दलों का स्पष्ट नजरिया होना ही चाहिये। कांग्रेस प्रस्ताव का समर्थन करके अपनी स्थिति को बेहतर कर सकती थी किन्तु उसके अनेक वरिष्ठ नेता तो यही तंय नहीं कर पाये कि उन्हें किस दिशा में जाना है।

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti