अप्रैल में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

31 मार्च को पुराने वित्त वर्ष का अंतिम दिन होगा हालांकि इसी के चलते आरबीआई ने एक आदेश यह भी जारी किया कि 31 मार्च को हमारे देश में बैंक खुले रहेंगे ईद के मौके पर भी बैंक ब्रांच बंद नहीं रहेगी क्योंकि यह वित्त वर्ष का आखिरी दिन है इसलिए बाकी अप्रैल महीने की बात करें तो अप्रैल में टोटल 16 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं जिनमें चार तो संडे आ जाएंगे रविवार होंगे और दो शनिवार सेकंड और फोर्थ सैटरडे भी छुट्टी रहती है आपको पता ही है दूसरे और चौथे शनिवार पर तो छह छुट्टियां तो टोटल यही हो जाएगी इसके अलावा भी अलग-अलग जगहों पर 10 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा तो चलिए देखते हैं
इसके चलते अगरतला आम गुहावती वगैरह ईटानगर कोलकाता और हिमाचल सिमला वगैरह में बैकू की छुट्टी रहेगी 16 अप्रैल को भी भोग बिहू के चलते गुवा वटी में बैंक बंद रहेंगे 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी रहेगी सभी जगहों पर फिर 20 अप्रैल को वापस संडे आ गया 21 अप्रैल को गरिया पूजा फेस्टिवल के चलते अगरतला में बैंक बंद रहेंगे और 26 अप्रैल को चौथा शनिवार हो गया तो सभी जगह बैंकों की छुट्टी रहेगी 27 को वपस संडे आ गया 29 अप्रैल को भगवान परशुराम जयंती के चलते हिमाचल शिमला में बैंकों का अवकाश रहेगा और 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया जिसे आखा तीज भी कहते हैं इस पर्व के चलते कर्नाटक बेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे