अप्रैल में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

अप्रैल में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट
April me 16 days band rahenge bank

भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई की तरफ से नए वित्त वर्ष 2025-26 के पहले ही महीने अप्रैल की बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी गई है और आरबीआई द्वारा जारी इस कैलेंडर के मुताबिक दोस्तों अगले महीने अप्रैल में 16 दिन बैंक बंद रहेंगे आपको पता होगा 1 अप्रैल से ही हमारे देश में हर साल नया वित्त वर्ष शुरू हो जाता है

 31 मार्च को पुराने वित्त वर्ष का अंतिम दिन होगा हालांकि इसी के चलते आरबीआई ने एक आदेश यह भी जारी किया कि 31 मार्च को हमारे देश में बैंक खुले रहेंगे ईद के मौके पर भी बैंक ब्रांच बंद नहीं रहेगी क्योंकि यह वित्त वर्ष का आखिरी दिन है इसलिए बाकी अप्रैल महीने की बात करें तो अप्रैल में टोटल 16 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं जिनमें चार तो संडे आ जाएंगे रविवार होंगे और दो शनिवार सेकंड और फोर्थ सैटरडे भी छुट्टी रहती है आपको पता ही है दूसरे और चौथे शनिवार पर तो छह छुट्टियां तो टोटल यही हो जाएगी इसके अलावा भी अलग-अलग जगहों पर 10 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा तो चलिए देखते हैं

यह भी पढ़ें: 11.5 किलोमीटर लंबे बाईपास को मंजूरी, खर्च होंगे 19 करोड़ रुपए

 अप्रैल महीने में अलग-अलग राज्यों व शहरों में कुल 16 दिन बैंक कब-कब बंद रहने वाले हैं और किस वजह से बैंक बंद रहेंगे सबसे पहले शुरुआत करते हैं 1 अप्रैल से तो सालाना बैंक क्लोजिंग होगी पुराने वित्त वर्ष की तो इस वजह से 1 अप्रैल को देश के ज्यादातर बैंकों में छुट्टी रहेगी वहीं दो दोस्तों 5 अप्रैल को बाबू जगजीवन राम जन्मदिन के चलते हैदराबाद तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे 6 अप्रैल को संडे आ गया सभी जगह बैंक छुट्टी रहेगी फिर 10 अप्रैल को महावीर जयंती के चलते भी सभी जगह बैंकों में अवकाश रहेगा 12 अप्रैल को दूसरा शनिवार हो गया तो सभी जगह छुट्टी और 13 को वापस संडे हो गया 14 अप्रैल को डॉ अंबेडकर जयंती के मौके पर सभी जगह बैंको में अवकाश रहेगा ठीक है फिर 15 अप्रैल को देखिए बंगाली न्यू ईयर और भोग बिहू करके एक फेस्टिवल होता है

यह भी पढ़ें: यूपी में स्कूलों और अभिभावक के लिए बड़ी खबर, इस उम्र के बच्चों को नहीं मिलेगा एडमिशन

 इसके चलते अगरतला आम गुहावती वगैरह ईटानगर कोलकाता और हिमाचल सिमला वगैरह में बैकू की छुट्टी रहेगी 16 अप्रैल को भी भोग बिहू के चलते गुवा वटी में बैंक बंद रहेंगे 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी रहेगी सभी जगहों पर फिर 20 अप्रैल को वापस संडे आ गया 21 अप्रैल को गरिया पूजा फेस्टिवल के चलते अगरतला में बैंक बंद रहेंगे और 26 अप्रैल को चौथा शनिवार हो गया तो सभी जगह बैंकों की छुट्टी रहेगी 27 को वपस संडे आ गया 29 अप्रैल को भगवान परशुराम जयंती के चलते हिमाचल शिमला में बैंकों का अवकाश रहेगा और 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया जिसे आखा तीज भी कहते हैं इस पर्व के चलते कर्नाटक बेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे

On

ताजा खबरें

बन रहे थे सुपरस्टार DC ने मारा पंजा धराशाई हुए sunrisers Hyderabad
बस्ती में तैनात चार जजों का तबादला, भदोही से दो नए जजों को मिली बस्ती में नियुक्ति, देखें पूरी लिस्ट
यूपी में स्कूलों और अभिभावक के लिए बड़ी खबर, इस उम्र के बच्चों को नहीं मिलेगा एडमिशन
Aaj Ka Rashifal 31 March 2025: मेष, मिथुन,कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु, वृषभ, कुंभ, तुला,कन्या,मीन,मकर का आज का राशिफल
उत्तर प्रदेश के इन 2 जिलों में यहाँ बनेंगे बाईपास मार्ग, इन तीन प्रस्ताव पर मंजूरी
11.5 किलोमीटर लंबे बाईपास को मंजूरी, खर्च होंगे 19 करोड़ रुपए
मृतक के विरूद्ध मुकदमा हास्यास्पद, दोषी पुलिस कर्मियों पर दर्ज हो हत्या का मुकदमा- महेन्द्रनाथ यादव
योगी सरकार ने बनाया अब तक का सबसे बड़ा प्लान! जल परिवहन का 761 किलोमीटर रूट होगा तैयार
मैदान मे भिड़े हार्दिक पांड्या और शाई किशोर एक दूसरे को घुरा और कह दी ऐसी बात
फिर से हिटमैन रोहित शर्मा की खराब प्रदर्शन क्या रोहित के आउट हो जाने से टीम हो जाती है कमजोर