अप्रैल में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई की तरफ से नए वित्त वर्ष 2025-26 के पहले ही महीने अप्रैल की बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी गई है और आरबीआई द्वारा जारी इस कैलेंडर के मुताबिक दोस्तों अगले महीने अप्रैल में 16 दिन बैंक बंद रहेंगे आपको पता होगा 1 अप्रैल से ही हमारे देश में हर साल नया वित्त वर्ष शुरू हो जाता है
31 मार्च को पुराने वित्त वर्ष का अंतिम दिन होगा हालांकि इसी के चलते आरबीआई ने एक आदेश यह भी जारी किया कि 31 मार्च को हमारे देश में बैंक खुले रहेंगे ईद के मौके पर भी बैंक ब्रांच बंद नहीं रहेगी क्योंकि यह वित्त वर्ष का आखिरी दिन है इसलिए बाकी अप्रैल महीने की बात करें तो अप्रैल में टोटल 16 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं जिनमें चार तो संडे आ जाएंगे रविवार होंगे और दो शनिवार सेकंड और फोर्थ सैटरडे भी छुट्टी रहती है आपको पता ही है दूसरे और चौथे शनिवार पर तो छह छुट्टियां तो टोटल यही हो जाएगी इसके अलावा भी अलग-अलग जगहों पर 10 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा तो चलिए देखते हैं
अप्रैल महीने में अलग-अलग राज्यों व शहरों में कुल 16 दिन बैंक कब-कब बंद रहने वाले हैं और किस वजह से बैंक बंद रहेंगे सबसे पहले शुरुआत करते हैं 1 अप्रैल से तो सालाना बैंक क्लोजिंग होगी पुराने वित्त वर्ष की तो इस वजह से 1 अप्रैल को देश के ज्यादातर बैंकों में छुट्टी रहेगी वहीं दो दोस्तों 5 अप्रैल को बाबू जगजीवन राम जन्मदिन के चलते हैदराबाद तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे 6 अप्रैल को संडे आ गया सभी जगह बैंक छुट्टी रहेगी फिर 10 अप्रैल को महावीर जयंती के चलते भी सभी जगह बैंकों में अवकाश रहेगा 12 अप्रैल को दूसरा शनिवार हो गया तो सभी जगह छुट्टी और 13 को वापस संडे हो गया 14 अप्रैल को डॉ अंबेडकर जयंती के मौके पर सभी जगह बैंको में अवकाश रहेगा ठीक है फिर 15 अप्रैल को देखिए बंगाली न्यू ईयर और भोग बिहू करके एक फेस्टिवल होता है
Read Below Advertisement
इसके चलते अगरतला आम गुहावती वगैरह ईटानगर कोलकाता और हिमाचल सिमला वगैरह में बैकू की छुट्टी रहेगी 16 अप्रैल को भी भोग बिहू के चलते गुवा वटी में बैंक बंद रहेंगे 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी रहेगी सभी जगहों पर फिर 20 अप्रैल को वापस संडे आ गया 21 अप्रैल को गरिया पूजा फेस्टिवल के चलते अगरतला में बैंक बंद रहेंगे और 26 अप्रैल को चौथा शनिवार हो गया तो सभी जगह बैंकों की छुट्टी रहेगी 27 को वपस संडे आ गया 29 अप्रैल को भगवान परशुराम जयंती के चलते हिमाचल शिमला में बैंकों का अवकाश रहेगा और 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया जिसे आखा तीज भी कहते हैं इस पर्व के चलते कर्नाटक बेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे