Maharashtra Assembly Elections 2024: लोकसभा चुनाव का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा असर! समझें यहां
Maharashtra Elections 2024
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024

वहीं महाविकास अघाड़ी यानी शिवेसना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और नेश्नलिस्ट कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार गुट को कुल 30 सीटें हासिल हुईं हैं. इसमें कांग्रेस को 13, उद्धव गुट को 9 और शरद गुट की 9 सीटें हैं. वहीं 1 सीट पर निर्दल ने जीत हासिल की है.
जब रातों रात फडणवीस और पवार ने ली शपथ!
लोकसभा चुनाव के परिणामों का असर विधानसभा चुनावों पर भी पड़ सकता है. साल 2019 में जब चुनाव हुए तब शिवेसना और भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन ने चुनाव जीता. हालांकि बड़े ही नाटकीय ढंग से रातों- रात देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने क्रमशः सीएम और डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली. बाद में वह विश्वास मत ही हासिल नहीं कर पाए. इसके बाद फिर उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के अलायंस की सरकार में सीएम बने जो साल 2022 तक चली. साल 2022 में शिवसेना से एकनाथ शिंदे अलग हो गए और शिंदे गुट बीजेपी के साथ चला गया. फिर एकनाथ शिंदे सीएम बने और फडणवीस डिप्टी सीएम. एक साल बाद 2023 में एनसीपी में भी फूट पड़ी और अजित पवार, महायुति में शामिल हो गए और डिप्टी सीएम बने.
2019 में महाराष्ट्र में क्या हुआ था?
साल 2019 के चुनाव परिणामों की बात करें तो बीजेपी 105, शिवसेना 56, एनसीपी 13, कांग्रेस 44 सीटों पर जीती थी.बीजेपी को उस चुनाव में 25.75, शिवसेना को 16.41, एनसीपी को 16.71, कांग्रेस को 15.75 फीसदी वोट मिले थे.
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या लोकसभा के परिणाम का असर महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा? अगर हां तो यह बीजेपी के लिए अच्छी खबर नहीं होगी.
महाराष्ट्र के क्षेत्रवार बात करें तो पश्चिमी महाराष्ट्र में बीजेपी 20, शिवेसना, 5, एनसीपी 27 और कांग्रेस ने 12 सीटें जीतीं. वहीं विदर्भ में 29 बीजेपी, शिवेसना 4, एनसीपी 6 और कांग्रेस ने 15 सीटें हासिल कीं. मराठवाड़ा में बीजेपी 16, शिवसेना 12, एनसीपी 8 और कांग्रेस ने 8 सीटें हासिल कीं. थाणे और कोंकण क्षेत्र में बीजेपी ने 11, शिवसेना ने 15, एनसीपी में 5 और कांग्रेस 2 सीटों पर जीती. मुंबई में बीजेपी 16, शिवसेना 14, एनसीपी 1 और कांग्रेस 2 पर ही फतह हासिल कर पाई. उत्तरी महारष्ट्र में बीजेपी 13, शिवसेना 6, एनसीपी 7 और कांग्रेस पांच सीटों पर जीतीं. अन्य की बात करें तो उपरोक्त से क्रमशः 6,8,2,8, 1 और 4 सीटें हासिल हुईं.