गोरखपुर विश्वविद्यालय की परीक्षाओं की तारीखों का हुआ ऐलान, यहां जानें सब कुछ

गोरखपुर विश्वविद्यालय की परीक्षाओं की तारीखों का हुआ ऐलान, यहां जानें सब कुछ
Gorakhpur University Exam Dates

गोरखपुर .  दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) की सालाना परीक्षा की तैयारियां तेज हो गई हैं. स्नातक (यूजी) और परास्नातक (पीजी) के प्रश्नपत्र डेढ़-डेढ़ घंटे के होंगे. यह परीक्षाएं पूर्व घोषित कार्यक्रम से दो दिन पहले ही शुरू कर दी जाएंगी. परीक्षा समिति की बैठक में इस पर मुहर लग गई. बैठक में छात्र संगठनों द्वारा यूजी में डिस्क्रिप्टिव (विस्तृत उत्तरीय) सवालों को प्रश्नपत्र में शामिल करने की मांग को खारिज कर दिया गया.

विवि प्रशासन ने  बताया कि सत्र 2020-21 में पीजी की परीक्षाएं भी यूजी की तरह डेढ़ घंटे की होंगी. यूजी में पूरे ऑब्जेक्टिव(बहुविकल्पीय) तो पीजी में 30 फीसदी डिस्क्रिप्टिव और 70 फीसदी ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे. वार्षिक परीक्षायें भी पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 29 जुलाई के बजाय 27 जुलाई से शुरू होंगी.

यह भी पढ़ें: Opinion: अखिलेश की मस्जिद बैठक या योगी की पुष्पवर्षा – क्या आस्था राजनीति का नया हथियार है?

कुलपति प्रो. राजेश सिंह के मार्गदर्शन में परीक्षा समिति की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में 24 जून को उपमुख्यमंत्री के साथ आयोजित प्रदेश के समस्त कुलपतियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों की ऑनलाइन मीटिंग में मिले दिशा निर्देशों के मुताबिक टाइम टेबल और परीक्षा प्रारूप में आंशिक बदलाव किया गया. बैठक के बाद ही कुलपति ने छह सदस्यीय कमेटी का गठन कर शासन स्तर से मिले निर्देशों को समाहित करने का कार्य सौंपा था. उनकी रिपोर्ट पर परीक्षा समिति की बैठक में विस्तार से चर्चा हुई. परीक्षा नियंत्रक डॉ अमरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रैक्टिकल में विद्यार्थियों को बड़ी राहत देते हुए केवल असाइनमेंट को ही शामिल किया जाएगा. वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम भी तैयार हो चुका है. जिसे शीघ्र ही जारी किया जाएगा. सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है. 10-15 अगस्त के बीच इनका आयोजन किये जाने की तैयारी है.

यह भी पढ़ें: UP: मानसरोवर से लौटे कुलवेंद्र सिंह का हुआ ऐतिहासिक स्वागत, ढोल-नगाड़ों और गुरुवाणी से गूंजा अखाड़ा

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti