ब्रांडेड कपड़ों की शॉपिंग में कहीं आप भी तो नहीं खा रहे धोखा, इन तरीकों से करें नकली की पहचान
.jpg)
स्टिचिंग
ब्रांडेड कपड़ों की स्टिचिंग पर ध्यान देकर आप आसानी से पहचान सकते हैं कि यह कपड़ा असली है या नकली. ब्रांडेड कपड़ों की सिलाई सीधी, नीट और एक जैसी होती है. इसमें इस्तेमाल होने वाला धागा भी एक जैसा ही होता है. फोटो में दिखाए गए इस बटन को ध्यान से देखने पर आपको दिखेगा कि बटन के नीचे दिए पेंच में ब्रांड का नाम लिखा है. इसका मतलब है कि यह कोई नार्मल पेंच नहीं बल्कि ओरिजिनल है.
जिप
ब्रांडेड कपड़ों की जिप बहुत ही स्मूथ और अच्छी क्वालिटी की होती है. जबकि लोकल कपड़ों की जिप पर आप गौर करेंगे तो पाएंगे कि ये अटकती है और लो क्वालिटी की होती है. ब्रांडेड कपड़ों की पहचान इसकी जिप से करना बहुत ही आसान है. जिप को तेजी से खोले और बंद करें. ऐसा करने से आपको अंदाजा हो जाएगा की कपड़ा ब्रांड का है या लोकल. एक बात का जरुर ध्यान दें, ज्यादातर ब्रांडेड कपड़ों की जिप पर ब्रांड का नाम लिखा होता है.
बटन
ब्रांडेड कपड़ों के बटन पर ब्रांड का नाम लिखा होता है वहीं कॉपी कपड़ों पर सिंपल बटन होता है. अगली बार शॉपिंग करते हुए बटन पर भी जरूर गौर करें.
लोगो
कपड़ों पर बने ब्रांड के लोगो को देखकर बहुत बार हम कंफ्यूज हो जाते हैं. ब्रांडेड कपड़ों की लोगो देखकर पहचान करना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन आप अपने मोबाइल पर उस ब्रांड का लोगो खोल उस प्रोडक्ट के लोगो से मिला सकते हैं. लोगो के फॉन्ट स्टाइल को मिला कर आप ये पहचान सकते हैं कि ये ब्रांड असली है या नकली.
टैग्स
ब्रांडेड कपड़ों को खरीदते वक्त आमतौर पर हम उनके टैग्स से उनकी पहचान करते हैं लेकिन बाजार में मौजूद उनकी कॉपी पर भी बिल्कुल सेम टैग लगाकर कपड़े बेचे जा रहे हैं. अगली बार जब आप शॉपिंग जाएं तो टैग की पहचान करें. बहुत सारे ऐसे ब्रांड हैं जो कपड़ों की लाइनिंग में टैग लगाते हैं जिसकी मदद से आप इनकी सही पहचान कर सकते हैं
ताजा खबरें
About The Author
