दिल्ली के हनी बैसोया ने बनायी चार शॉट की बढ़त
Leading Hindi News Website
On

श्रीनगर दिल्ली के हनी बैसोया ने जे एन्ड के ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में तीसरे राउंड में जबरदस्त फॉर्म दिखाते हुए छह अंडर 66 का शानदार कार्ड खेल कर चार शॉट की बढ़त बना ली और 40 लाख रुपये की पुरस्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट में खिताब के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया।
रूकी कार्तिक शर्मा (69-72-65), ने दिन का सर्वश्रेष्ठ सात अंडर 65 का कार्ड खेला और 15 स्थान की छलांग लगाकर 10 अंडर 206 के स्कोर के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंच गए , उनके साथ दूसरे स्थान पर पंचकूला के अंगद चीमा (69-71-66) हैं जो 66 का कार्ड खेलकर 10 स्थान की छलांग लगा चुके हैं। इन दोनों के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर अहमदाबाद के श्रवण देसाई (69-68-69)हैं जिन्होंने 69 का कार्ड खेला।
On
Tags: sports news - खेल की खबर