दिल्ली के हनी बैसोया ने बनायी चार शॉट की बढ़त

Leading Hindi News Website
On
छह बार के पीजीटीआई विजेता बैसोया (67-69-66) ने टूर्नामेंट के पहले तीन दिन कोई गलती नहीं की और इस दौरान उन्होंने एक भी बोगी नहीं मारी। उनका तीन राउंड का स्कोर 14 अंडर 202 हो चुका है।
रूकी कार्तिक शर्मा (69-72-65), ने दिन का सर्वश्रेष्ठ सात अंडर 65 का कार्ड खेला और 15 स्थान की छलांग लगाकर 10 अंडर 206 के स्कोर के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंच गए , उनके साथ दूसरे स्थान पर पंचकूला के अंगद चीमा (69-71-66) हैं जो 66 का कार्ड खेलकर 10 स्थान की छलांग लगा चुके हैं। इन दोनों के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर अहमदाबाद के श्रवण देसाई (69-68-69)हैं जिन्होंने 69 का कार्ड खेला।
On
Tags: sports news - खेल की खबर
ताजा खबरें
About The Author
