विराट कोहली को बड़ा झटका, 5 खिलाडिय़ों ने टीम का साथ छोड़ा

नईदिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग के साल 2021 के सीजन का दूसरा चरण 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होने वाला है और आईपीएल (ढ्ढक्करु) का मौजूदा सीजन खत्म होते ही टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले शुरू हो जाएंगे। हालांकि फिलहाल अब सब का फोकस आईपीएल पर ही है। इसकी के बीच दूसरे चरण के शुरू होने से पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान विराट कोहली को एक के बाद एक करारे झटके लगे हैं। एक के बाद एक इसलिए क्योंकि पांच धुरंधर खिलाड़ी उनका साथ छोड़कर चले गए हैं।
ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ भी चार नए खिलाड़ी जुड़े हैं। इन क्रिकेटरों में श्रीलंका के वानिंदू हसारंगा और दशमंथा चमीरा के अलावा सिंगापुर में जन्मे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टिम डेविड भी शामिल हैं। उनके अलावा जॉर्ज गार्टन को भी टीम में शामिल किया गया है हालांकि उन्हें अभी आईपीएल गवर्निंग काउंसिल से इसकी अनुमति मिलने का इंतजार है। हसारंगा टीम के लिए जैम्पा का सटीक विकल्प हैं। श्रीलंकाई स्पिनर ने शिखर धवन की अगुआई में श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम के खिलाफ शानदार खेल दिखाया था। वहीं टिम डेविड को उपमहाद्वीप की पिचों पर खेलने का अच्छा अनुभव है। उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग 2021 में लाहौर कलंदर्स की ओर से खेलते हुए 166.66 के स्ट्राइक रेट और 45 के औसत से 180 रन बनाए थे। इसके अलावा दशमंथा चमीरा भी बेहतरीन लय में हैं।