Zila Panchayat Basti के सदस्यों के बीच अहम चुनाव 3 सिंतबर को, 21 अगस्त से नामांकन

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती जिले में जिला पंचायत के नव निर्वाचित सदस्यों में से जिला समिति के सदस्यों का निर्वाचन तीन सितंबर को होगा. इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने समय सारिणी घोषित कर दी है. समय सारिणी के अनुसार 27 अगस्त को नामांकन और तीन सितंबर को मतदान की तिथि तय की गई है.
जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम सौम्या अग्रवाल ने बताया कि जिला समिति के 23 सदस्यों का चुनाव होना है. इसके लिए राज्य चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार 21 अगस्त से नामांकन पत्रों की बिक्री होगी. यह क्रम 27 अगस्त तक चलेगा.
27 अगस्त को नामांकन के बाद इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 31 अगस्त उम्मीदवारी वापस लेने की तिथि तय की गई है. इसके लिए तीन सितंबर को मतदान सुबह आठ बजे से तीन बजे तक का समय निर्धारित किया गया है.
Read Below Advertisement
मतदान के बाद ही मतगणना भी होगी. जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार जिले में अनुसूचित जाति महिला के दो, अनुसूचित जाति के तीन, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के दो, पिछड़ा वर्ग के चार, अनारक्षित महिला चार व अनराक्षित आठ पदों पर चुनाव होना है. निर्वाचन की सभी प्रक्रियाएं जिला मुख्यालय पर ही होंगी.