महेंद्रनाथ यादव पर आरोप- BDC को बनाया बंधक, दर्ज हुआ मुकदमा
बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती बहादुरपुर ब्लाक के एक बीडीसी को कथित तौर पर बंधक बनाने के आरोप में सपा के जिलाध्यक्ष महेंद्रनाथ यादव पर मामला दर्ज किया गया है. कलवारी पुलिस थाने में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि और सपा के जिलाध्यक्ष समेत तीन लोगों के खिलाफ अपहरण, धमकी का केस दर्ज कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार बहादुरपुर के लक्ष्मणपुर से क्षेत्र पंचायत सदस्य सूर्यलाल चौधरी के पुत्र संतोष चौधरी की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया है कि उसके पिता को 25 मई को सचिन सिंह निवासी गुलहरिया थाना कलवारी बाइक से साथ लेकर गए. जाते समय पिता ने कहा कि जरूरी काम से जा रहे हैं, कल आ जाएंगे. दावा किया गया कि न आने पर चाचा ने फोन किया तो बीडीसी सूर्यलाल ने बताया कि उन्हें सपा नेता महेंद्र नाथ के यहां बंधक बनाकर रखा गया है. 28 मई से फोन भी बंद हो गया है.संतोष ने दावा किया कि दो जून को सपा नेता के भाई अमरेन्द्र यादव आए और कहा कि अगर पुलिस को सूचना दिया तो कुछ भी हो सकता है. प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि महेंद्र नाथ यादव, सचिन सिंह और अमरेंद्र पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. वहीं सपा जिलाध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव ने बीडीसी सदस्य को बंधक बनाने के आरोप को निराधार बताया. कहा सूर्यलाल रिश्तेदारी में गया था लौटते समय बारिश हो रही थी तो मेरे घर रुक गया. कुछ लोग मुझे बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं.