जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की तारीखों का ऐलान, 26 जून को नामांकन, 3 जुलाई को मतगणना

जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की तारीखों का ऐलान, 26 जून को नामांकन, 3 जुलाई को मतगणना
Zila Panchayat Basti Reservation List 1 1

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की तारीखों का ऐलन कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार बस्ती में 26 जून को नामांकन, 29 जून को नाम वापसी हो सकती है. वहीं 3 जुलाई को मतदान और मतगणना होगी. बता दें बस्ती में सपा समर्थित 16, कांग्रेस समर्थित एक, बसपा समर्थित छह, भासपा समर्थित दो, भीम आर्मी समर्थित एक और अन्य आठ सदस्य हैं. 

बता दें कोरोना के चलते चुनाव संपन्न कराने में देर हुई. इससे पहले सोमवार को एक आदेश में कहा गया है कि भारत का संविधान के अनुच्छेद 243ट के खण्ड (१) और उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत अधिनियम 1961 (उत्तर प्रदेश अधिनियम संख्या 33. सन् 19061) की धारा 204 की उपधारा (3) के अधीन शक्तियों का प्रयोग करके राज्यपाल, राज्य निर्वाचन आयोग के परामर्श से राज्य में जिला पंचायत अध्यक्ष के पदों के सामान्य निर्वाचन 2021 हेतु 15 जून, 2021 से 03 जुलाई, 2021 तक के लिये दिनांक नियत करती है.

 

On