Pandey Bazar Railway Crossing पर Overbridge का वादा कब होगा पूरा?

- सांसद हरीश द्विवेदी की पहल पर रेलवे ने किया था पास - अड़ंगों के चलते नहीं हो पाया निर्माण - पाण्डेय बाजार, शुगर मिल क्रासिंग पर लगता है घंटों जाम

Pandey Bazar Railway Crossing पर Overbridge का वादा कब होगा पूरा?
pandey bazar railway crossing basti

बस्ती. सांसद हरीश द्विवेदी के प्रयासों से रेल मंत्रालय द्वारा करोड़ों की सौगात दी गयी थी. जिनमें बहुत से काम धरातल पर दिख रहे हैं मगर रेलवे ओवरब्रिज (Pandey Bazar Railway Crossing) का सपना अब तक अधूरा ही रह गया. ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर तमाम समाजसेवियों ने सांसद हरीश द्विवेदी से लेकर विधायकों को समस्या निस्तारण के लिए मांग पत्र सौंपा. इसके बावजूद अब तक ओवरब्रिज निर्माण जस का तस लटका हुआ है. रोजाना हजारों की संख्या में पाण्डेय बाजार, मेंहदावल रोड के व्यापारियों और आम जनता को शहर के दोनों हिस्सों में  आना-जाना होता है. रेलवे क्रासिंग गिरा होने की वजह से घंटों जाम में फंसा रहना लोगों की नियती बन चुकी है. स्थानीय लोग अब ओवरब्रिज की आस छोड़ रहे है. वहीं कुछ समाजसेवी अब भी ओवरब्रिज निर्माण को लेकर जंग जारी रखे है. 

जिम्मेदारों की मानें तो ओवरब्रिज निर्माण में नारंग रोड स्थित एक व्यापारी अड़ंगा लगाए हुए है. मामला कोर्ट में होने की वजह से कोई उसमें हाथ नहीं डालना चाहता है. जिससे जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है.  पाण्डेय बाजार स्थित व्यापारी नेता और रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य गौरव गुप्ता विक्की  ने कहा की इस समस्या को लेकर रेलवे अधिकारियों से मिल चुका हूं. जनप्रतिनिधियों के पास भी गया.

टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें  सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक

यह भी पढ़ें: बस्ती: कुंआनों को प्रदूषण से मुक्ति दिलाने की मुहिम, अमहट घाट पर होगी भव्य कुंआनों आरती

मगर अब तक कार्रवाई न होने से व्यापारियों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. पाण्डेय बाजार रेलवे क्रासिंग के पास दुकान चलाकर अपना जीविकोपार्जन करने वाले व्यापारी कमल जायसवाल ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा की रोजाना घंटों जाम लगे रहने से व्यापार प्रभावित होता है. ग्राहक दुकान के पास खड़े तक नहीं हो पाते है. ऐसे में कौन खरीदारी करने के लिए यहां रूकेगा.   कमोबेश यही हाल और भी दुकानदारों का है. सबका अपना-अपना दर्द है. 

यह भी पढ़ें: बस्ती: रात में घर में घुसा युवक, विवाहित महिला से जबरदस्ती की कोशिश, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

pandey bazar railway crossing basti1

यह भी पढ़ें: बस्ती: डॉ. श्वेता तिवारी ने बचाई दो प्रसूताओं की जान, 4.7 किलो के बच्चे का हुआ सफल जन्म

स्थानीय नेता व समाजसेवी  जितेन्द्र यादव भी ओवरब्रिज निर्माण को लेकर जंग छेड़े हुए है. रेल अधिकारियों से लेकर नेताओं के दरवाजों तक का चक्कर काट चुके जितेन्द्र यादव ने बताया की ओवरब्रिज बन जाने से शहर के दोनो हिस्सों की की जनता को फायदा मिलेगा. आवश्यक काम न हो तो कोई पाण्डेय बाजार जाना नहीं चाहता. ऐसे में व्यापारियों का हब माना जाने वाला पाण्डेय बाजार, मेंहदावल रोड, बांसी रोड के दुकानदारों को नुकसान झेलना पड़ रहा है. इस संबंध में बात करने पर सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा की जल्द ही इस समस्या के निस्तारण के लिए रेलवे अधिकारियों से बात करके काम शुरू करवाया जाएगा. अगर कहीं कोई परेशानी आएगी तो उसे दूर किया जाएगा. 

On

About The Author

Anoop Mishra Picture

अनूप मिश्रा, भारतीय बस्ती के पत्रकार है. बस्ती निवासी अनूप पत्रकारिता में परास्नातक हैं और अपनी शुरुआती शिक्षा दीक्षा गवर्नमेंट इंटर कॉलेज से पूरी की है.