बस्ती में फर्जी मुकदमे का मामला, पीड़ित बोला विपक्षी रच रहे साजिश, मिले न्याय!
                                                 Leading Hindi News Website
On  
भगवान दास ने एसपी को दिये पत्र में कहा है कि उसनेे पहले एक प्रार्थना पत्र थाना कलवारी थाना पर दिया था, जिसके आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया ।
अब, उन्हीं के विपक्षी मंजू देवी पत्नी घनश्याम द्वारा मनगढ़ंत घटना बनाकर और झूठी जानकारी देकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Basti News: जमीनी विवाद में डीएम से न्याय की गुहार, ग्रामीण ने आरोपियों पर दी धमकी की शिकायतभगवान दास ने कहा कि मंजू देवी के झूठे प्रार्थना पत्र के कारण वे और उनके परिजन काफी भय एवं तनाव में हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि निर्दोष लोगों को फर्जी मुकदमे में न फँसाया जाए।
On  
ताजा खबरें
About The Author
                 