Vaccination In Basti: बस्ती में वैक्सीनेशन में हो रही लापरवाही, डीएम ने उठाए सख्त कदम

Vaccination In Basti: बस्ती में वैक्सीनेशन में हो रही लापरवाही, डीएम ने उठाए सख्त कदम
basti coronavirus in india

बस्ती. कोविड-19 टीकाकरण लक्ष्य के अनुरूप न पाए जाने पर जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने रुधौली, रामनगर तथा साऊघाट के प्रभारी चिकित्साधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया है. उन्होंने इनका प्रतिदिन टीकाकरण का लक्ष्य 55 से बढ़ाकर 110 भी कर दिया है. उन्होंने कहा है कि टीकाकरण के कार्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. ग्रामीण क्षेत्र में उनके काफी कर्मचारी तैनात हैं जो टीकाकरण से वंचित लोगों को प्रेरित करके उनका टीका लगवा सकते हैं. 

टीकाकरण में लापरवाही पाए जाने पर उन्होंने परियोजना अधिकारी डूडा, बाल विकास परियोजना अधिकारी शहरी क्षेत्र, सल्टौवा गोपालपुर एवं बनकटी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, खंड शिक्षा अधिकारी बहादुरपुर द्वारा कोविड-19 टीकाकरण में पर्याप्त रूचि न लिए जाने तथा कार्य में धीमी प्रगति पाए जाने पर उनका स्पष्टीकरण तलब करते हुए वेतन रोकने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि टीकाकरण कार्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता तथा जनहित का कार्य है. इसमें किसी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त  नहीं होगी. 

यह भी पढ़ें: यूपी में वापस होगी बच्चों की फीस! बनी दो सदस्यों की कमेटी, करेगी निजी स्कूलों के अकाउंट्स की जांच

विकास भवन सभागार स्थित एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर में बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड-19 का एंटीजन टेस्ट कम हो रहा है. इसको बढ़ाया जाए. उन्होंने फीडिंग में तेजी लाने का भी निर्देश दिया है. उन्होंने इसके प्रभारी हरेंद्र मिश्रा को निर्देशित किया कि वह ऑनलाइन तथा ऑफलाइन फीडिंग का पिछले एक सप्ताह का डाटा प्रस्तुत करें ताकि इसकी समीक्षा करके प्रभारी चिकित्साधिकारियों को अवगत कराया जा सके.   उन्होंने कहा कि बस्ती, साऊघाट तथा रुधौली स्थित खाद्यान्न एवं फल, सब्जी मंडी में प्रातः 7:00 बजे से 11:00 बजे तक पर्याप्त भीड़ होती है. यहां पर टीकाकरण टीम लगा करके आने वाले लोगों का टीका कराया जाए. ऐसे स्थानों पर मंडी सचिव, स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस के लोग भी तैनात किए जाएं. इसके अलावा शहर क्षेत्र में कंपनी बाग, दक्षिण दरवाजा, पांडे बाजार, गांधीनगर, बड़ेबन एवं कटरा में भी मोबाइल टीम लगाकर टीकाकरण कराया जाए. इस कार्य में रोटरी क्लब भी सहयोग करेगा. 

Read the below advertisement

यह भी पढ़ें: Ayodhya में होटलों, धर्मशालाओं, होम स्टे के किरायों पर सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा निर्देश, जानें- क्या कहा?

जिलाधिकारी ने उद्यमियों, व्यापारी संगठनों, सर्राफा व्यवसायियों तथा अन्य दुकानदारों से सहयोग करने की अपील किया है. उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह से टीकाकरण का जिले का लक्ष्य 7000 प्रतिदिन रहेगा. उन्होंने कहा कि रेहडी वाले, पटरी दुकानदार, ठेला खोमचा लगाने वालों का टीकाकरण नगर पालिका परिषद कार्यालय में 14 जून से कराया जाएगा. टेम्पो, ई-रिक्शा, रिक्शा, टैक्सी एवं अन्य कमर्शियल वाहन चालकों का टीकाकरण आरटीओ ऑफिस में कराया जाएगा. उन्होंने ईओ नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी तथा एआरटीओ को निर्देशित किया कि 14 जून से इन सभी का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें. इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार भी करें. टीकाकरण कराने वाले व्यक्तियों को अपने साथ आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र या अन्य कोई प्रपत्र जिससे उनकी आयु निर्धारित हो लाना अनिवार्य होगा.     बैठक में सीडीओ डॉ० राजेश प्रजापति, मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ० सोमेश श्रीवास्तव ,एसीएमओ डॉ० फखरेयार हुसैन, डॉ० सीके वर्मा, डॉ० एके कुशवाहा, डॉ० आरके हलदार, जगदीश शुक्ला, डीसी यादव, रमन मिश्र, पीडी कमलेश सोनी, डीसी मनरेगा इंद्रपाल सिंह, राम नगीना यादव, सुधीर यादव, आलोक राय, उमेश तथा कमांड सेंटर के अधिकारी-कर्मचारी गण उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें: योगी सरकार की चौखट तक पहुंचा बस्ती जिला पंचायत का विवाद! संजय और प्रमोद ने की मुलाकात

On

ताजा खबरें

यूपी के इन गांवों से इन शहरों की केनेक्टिविटी होगी बेहतर, UPSRTC चलाएगा बस, देखें लिस्ट
मुंबई इंडियंस की बदकिस्मती जारी! सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भी पहला मैच हारी टीम
320 करोड़ की लागत से यूपी में यहां बनेगा रेलवे ओवरब्रिज
यूपी का यह रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट के तर्ज पर हो रहा तैयार
एमएस धोनी ने दीपक चहर को बल्ला मारा, तस्वीर हुई वायरल!
यूपी में विकास प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन, बस्ती के 4 गाँव के किसानों ने डीएम को दिया ज्ञापन
यूपी में सहकारी समितियों की बढ़ी लिमिट, मुख्यमंत्री योगी ने किया ऐलान
IPL 2025: ईशान किशन का बड़ा पलटवार! पहले ही मैच में ठोका तूफानी शतक, BCCI को दिया करारा जवाब
यूपी में वापस होगी बच्चों की फीस! बनी दो सदस्यों की कमेटी, करेगी निजी स्कूलों के अकाउंट्स की जांच
यूपी में इन गाँव की जमीन को लेकर बड़ी खबर, इस वजह से लगी रोक