कोतवाल शिवकान्त मिश्रा की अगुवाई में पांच लोगों को शांतिभंग में किया गिरफ्तार
Leading Hindi News Website
On

बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में शान्ति भंग की आशंका को लेकर विभिन्न प्रकरणों में राज गौरव पांडे पुत्र विरेंद्र नाथ पांडे निवासी पिकौरा दत्तूराय,अरुण सिंह पुत्र चिंतामणि सिंह निवासी बैदौलीया पोस्ट शिवपुर थाना गौर ,भोला पुत्र रामराज निवासी अगई भगार पोस्ट पिपरा गौतम थाना नगर, विक्रम कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी मालवीय रोड बैरियहवा थाना कोतवाली और- सुमित गुप्ता पुत्र शिवनाथ गुप्ता निवासी आवास विकास कॉलोनी थाना कोतवाली को धारा 151/107/116 CrPc के अंतर्गत गिरफ्तार कर अदालत भेजा. इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शिवाकांत मिश्र मय पुलिस टीम शामिल थे.
On