बस्ती के होनहारों ने मारी बाजी! गणित ओलंपियाड में टॉप 5 बच्चों का चयन, देखें पूरी लिस्ट

बस्ती के होनहारों ने मारी बाजी! गणित ओलंपियाड में टॉप 5 बच्चों का चयन, देखें पूरी लिस्ट
बस्ती के होनहारों ने मारी बाजी! गणित ओलंपियाड में टॉप 5 बच्चों का चयन, देखें पूरी लिस्ट

 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में मंगलवार को जनपद स्तरीय गणित ओलम्पियाड एवं स्पेलदृबी प्रतियोगिता का आयोजन डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल के निर्देशन में किया गया। गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता में पूरे जनपद से टॉप 5 बच्चों का चयन किया गया। जबकि स्पेल- बी प्रतियोगिता के अन्तर्गत पूरे जनपद से कक्षा तीन स्तर के 3, कक्षा 5 स्तर के 3 तथा कक्षा 8 स्तर के 3 बच्चों का चयन किया गया। चयनित बच्चों को डायट प्राचार्य ने प्रमाण पत्र, मेडल, शील्ड, बैग, स्टेशनरी आदि देकर तथा शेष सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर उनका हौंसला बढ़ाया।

बच्चों को सम्मानित करते हुए डायट प्राचार्य ने कहा कि गणित ओलंपियाड सिर्फ एक परीक्षा नहीं है, बल्कि यह छात्रों की तार्किक सोच, सृजनात्मकता और आत्मविश्वास को परखने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। कहा कि यह परीक्षा छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाती है और उन्हें शैक्षणिक रूप से उत्कृष्टता प्राप्त करने में मदद करती है।

यह स्कूली पाठ्यक्रम से परे एक व्यापक गणितीय समझ प्रदान करती है। गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता के प्रभारी एवं नोडल प्रवक्ता अलीउद्दीन खान ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चो में गणित विषय के प्रति रुचि, महत्व और उसकी उपयोगिता के प्रति जागरूक करना है। बताया कि प्रत्येक ब्लॉक से चयनित 10 छात्रों में प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जनपद स्तरीय परीक्षा में लगभग 140 बच्चे शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: बस्ती के विशुनपुरवा वार्ड 9 में नगर पालिका ने लोकार्पण की नई सी.सी. सड़क, नागरिकों को मिली राहत

टॉप 5 छात्रदृछात्राओं में कुदरहा ब्लॉक की कमल नयन, दुबौलिया ब्लॉक के अमर प्रताप, कप्तानगंज ब्लॉक के शिवेन्द्र और  परशुरामपुर ब्लॉक के लक्ष्मी एवं अभिमन्यु अपना स्थान बनाने में कामयाब रहे। उन्होंने बताया कि परीक्षा कराने, कॉपियों का मूल्यांकन करने और प्रतियोगिता सकुशल संपन्न कराने में जनपद के सभी ब्लॉकों के गणित विषय के एआरपी ने सहयोग किया।

यह भी पढ़ें: बस्ती के स्कूलों में गूंजा 'विकसित भारत' का संदेश: छात्रों ने लाइव देखा 'बिल्डाथॉन' कार्यक्रम, नवाचार के लिए लिया संकल्प

स्पेलदृबी  प्रतियोगिता प्रभारी एवं नोडल प्रवक्ता कुलदीप चौधरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चो में शब्दों का सही उच्चारण, अर्थ एवं सही स्पेलिंग के प्रति रुचि, महत्व तथा उपयोगिता के प्रति जागरूक करना है। प्रतियोगिता में कक्षा 8 से कप्तानगंज ब्लॉक के आदर्श, रुधौली ब्लॉक की ऐजल मौर्या तथा कप्तानगंज ब्लॉक के अनीश कुमार क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 05 से कुदरहा ब्लॉक की अर्पिता, कप्तानगंज ब्लॉक के अनुराग और कप्तानगंज ब्लॉक की अनामिका ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 03 से रुधौली ब्लॉक के युवराज, परशुरामपुर ब्लॉक की किरन और दुबौलिया ब्लॉक के विवेक चौरसिया क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें: बस्ती: पुलिस उत्पीड़न के विरोध में OBC मोर्चा का अनिश्चितकालीन धरना, थानेदार पर रिश्वत लेने और FIR में हेरफेर का आरोप


 इस अवसर पर डायट प्रवक्ता डॉ गोविन्द प्रसाद,  मो इमरान, डॉ रविनाथ, डॉ ऋचा शुक्ला, वंदना चौधरी, वर्षा पटेल, अमन सेन, कल्याण पाण्डेय, सरिता चौधरी, शशि दर्शन त्रिपाठी, नवनीत कुमार, अनिल चौधरी, रमाकांत, विनोद, रामपाल, वीरेन्द्र, शिवम् , संदीप, नागेश, अमित, ज्ञानेन्द्, अजय,  सहित अन्य लोग उपस्थित होकर अपना योगदान दिया।

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti