शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को भेजा 11 सूत्रीय ज्ञापन

बस्ती . उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अखिलेश मिश्र के नेतृत्व में शिक्षकों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर सोमवार को तहसीलदार के माध्यम से शिक्षक समस्याओं के निस्तारण हेतु मुख्यमंत्री को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा.
कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने बताया कि आगामी 6 अक्टूबर को परसुरामपुर बीआरसी पर सेवा निवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित है, इसमंें प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय, संरक्षक अभिमन्यु तिवारी, शिक्षक विधायक धु्रव कुमार त्रिपाठी आ रहे हैं, उनसे विचार विमर्श के बाद यदि मांगे न मानी गई तो वृहद आन्दोलन की रणनीति तय की जायेगी.
Read the below advertisement
ज्ञापन देने वालों में जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष शैल शुक्ल, जिला संयुक्त मंत्री विजय प्रकाश चौधरी, आनन्द दूबे, सन्तोष शुक्ल, कन्हैया प्रसाद भारती, बब्बन पाण्डेय, उमाशंकर मणि त्रिपाठी आदि शामिल रहे.