साईकिल यात्रा निकालकर समाजवादियों ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
महंगाई, बेरोजगारी, जनहित के सवालों पर भाजपा विफल-महेन्द्रनाथ यादव

बस्ती . समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री छोटे लोहिया स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र के जन्म दिन पर पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को तहसील मुख्यालयों सहित शहरी क्षेत्र एवं गांवों में साईकिल यात्रा निकालकर लोगों को भाजपा सरकार के कुशासन की जानकारी दी . सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव के नेतृत्व में शास्त्री चौक से रेलवे स्टेशन तक साईकिल यात्रा निकाली गई. साईकिल यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, वरिष्ठ नेता चन्द्रभूषण मिश्र ने रवाना किया.
साईकिल यात्रा लेकर निकले समाजवादी कम्पनीबाग, गांधीनगर, रोडवेज, दक्षिण दरवाजा होते हुये रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये पार्टी जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि सपा की सरकार डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस मूल्य वृद्धि रोकने, कोरोना काल में लोगों का इलाज तो दूर अंतिम संस्कार तक करा पाने में पूरी तरह से विफल रही है. कहा कि किसानों को उनके उपज का मूल्य नहीं मिल पा रहा है. चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का करोड़ो रूपया बकाया है, बेरोजगारी चरम पर है और भाजपा जनता के बीच अपना भरोसा खो चुकी है. आवाहन किया कि 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा की मजबूत सरकार बने जिससे भाजपा के कुशासन से मुक्ति मिल सके. कहा कि भाजपा की सरकार में किसानों, नौजवानों, बेरोजगारों, व्यापारियों का जिस प्रकार से उत्पीड़न हो रहा है ऐसा कभी नहीं हुआ.
रेलवे स्टेशन पर हुई सभा को पूर्व विधायक जितेन्द्र कुमार उर्फ नन्दू चौधरी, दूधराम, जावेद पिण्डारी, सिद्धेश सिन्हा, महेश तिवारी, विजय विक्रम आर्य, राजेन्द्र चौधरी, मो. सलीम, कक्कू शुक्ल, सत्य प्रकाश उपाध्याय, इन्द्रावती शुक्ल, अरविन्द सोनकर, मिथलेश पाण्डेय, अभिषेक उपाध्याय, अखिलेश यादव, मो. जावेद आदि ने सम्बोधित किया. कहा कि भाजपा के कुशासन से जनता ऊबकर सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन का मन बना चुकी है.