सामाजिक कार्यकर्ता गौहर अली ने किया चन्दोताल को विकसित करने की मांग

Leading Hindi News Website
On
पत्र में गौहर अली ने कहा है कि जनपद मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चन्दोताल के लगभग 1400 बीघा भूमि को वन प्रभाग द्वारा विकसित किया जाना है. 1996 में यहां पक्षी विहार की स्थापना की गई. सर्दियों के दिनों में यहां दूर देश से देशी, विदेशी पक्षी आते हैं किन्तु अनेक शिकारियों की भेंट चढ जाते हैं. पर्याप्त देख रेख के अभाव में चन्दोताल स्थित पक्षी बिहार की स्थिति दयनीय है. इसे पर्यटन के रूप में विकसित कर मत्स्य पालन, कछुआ, घडियाल हैचरी फार्म के रूप में विकसित किया जा सकता है. यहां अपार संभावनायें हैं. यदि सरकार चाहे कि पक्षी बिहार को किसी निजी कम्पनी को पट्टे पर भी दे सकती है. इससे विकास के साथ ही सरकार को राजस्व प्राप्ति होगी और स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
On
ताजा खबरें
About The Author
