सामाजिक कार्यकर्ता गौहर अली ने किया चन्दोताल को विकसित करने की मांग

सामाजिक कार्यकर्ता गौहर अली ने किया चन्दोताल को विकसित करने की मांग
Gauhar Ali

बस्ती . सामाजिक कार्यकर्ता गौहर अली ने प्रमुख सचिव को पत्र भेजकर अमर शहीद राजा उदय प्रताप नारायण सिंह चन्दोताल पक्षी विहार को नये सिरे से विकसित किये जाने की मांग किया है.

पत्र में गौहर अली ने कहा है कि जनपद मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चन्दोताल के लगभग 1400 बीघा भूमि को वन प्रभाग द्वारा विकसित किया जाना है. 1996 में यहां पक्षी विहार की स्थापना की गई. सर्दियों के दिनों में यहां दूर देश से देशी, विदेशी पक्षी आते हैं किन्तु अनेक शिकारियों की भेंट चढ जाते हैं. पर्याप्त देख रेख के अभाव में चन्दोताल स्थित पक्षी बिहार की स्थिति दयनीय है. इसे पर्यटन के रूप में विकसित कर  मत्स्य पालन, कछुआ, घडियाल हैचरी फार्म के रूप में विकसित किया जा सकता है. यहां अपार संभावनायें हैं. यदि सरकार चाहे कि पक्षी बिहार को किसी निजी कम्पनी को पट्टे पर भी दे सकती है. इससे विकास के साथ ही सरकार को राजस्व प्राप्ति होगी और स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti