बस्ती में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक, पत्रकार हितों के लिए उठाए गए कदम

बस्ती में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक, पत्रकार हितों के लिए उठाए गए कदम
बस्ती में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक, पत्रकार हितों के लिए उठाए गए कदम

 ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई हर्रैया की बैठक जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में रविवार को  बीआरसी हरैया के सभागार में हुई। इसमें संगठन की मजबूती और आगामी जिला स्तरीय सम्मेलन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि संगठन पत्रकार हितों के लिए हमेशा संघर्ष करने के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि कई बार ऐसे अवसर आए हैं जब संगठन ने पत्रकारों के मुद्दों को लेकर शासन प्रशासन से लड़ाई लड़कर जीती है और संगठन का यह प्रयास है कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ पत्रकारों को सीधे तौर पर मिल सके। उन्होंने कहा कि हम सब का यह प्रयास होना चाहिए कि जब भी संगठन की तरफ से किसी मुद्दे को लेकर बैठक या कोई अन्य कार्यक्रम करने को लेकर निर्देश मिले तो सभी एक मंच पर एकत्रित हों जिससे कि सभी तक एक ही बार में संदेश पहुंचाया जा सके। आगामी जिला स्तरीय सम्मेलन की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए जिलाध्यक्ष ने बताया कि सम्मेलन से पूर्व बैठक आयोजित कर सभी पदाधिकारी और सदस्यों को जिम्मेदारी दी जाएगी जिससे कि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि आज के समय में चुनौती तो बड़ी है साथ ही विश्वसनीयता को लेकर भी हर दिन हम लोग परखे जाते हैं ऐसे में खबरों के लेखन से लेकर प्रेषण तक बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है।

जल्दबाजी करने से कई बार हम लोगों को गलत सूचनाएं प्रसारित करने से परेशानी होती है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि संगठन के सभी साथियों का दो लाख रुपए का दुर्घटना बीमा हो चुका है। तहसील अध्यक्ष राजेश सिंह विसेन ने कहा कि समय के साथ पत्रकारिता में भी बदलाव हुआ है ऐसे में पत्रकारों के लिए जिम्मेदारी और बढ़ गई है आधुनिक तकनीक और संसाधनों के साथ समयबद्धता अब सबसे अहम हो गई है। आपसी प्रतिस्पर्धा होना आवश्यक है लेकिन स्पर्धा सिर्फ खबरों के लेखन में होनी चाहिए। पत्रकारों को एक-दूसरे के प्रति व्यक्तिगत तौर पर सम्मान का भाव रखने के साथ ही हमेशा सहयोग का प्रयास करते रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Basti: शिव सेना ने श्राद्ध, तर्पण कर पितरों को दिया विदाई

जिला महामंत्री विवेक कुमार मिश्र ने कहा कि संगठन जितना ताकतवर होगा उतना ही प्रभावी तरीके से पत्रकारों की समस्याओं के लिए लड़कर उसका निदान करने में सफल होगा आज पत्रकारों के सामने तमाम सारी चुनौतियां आ रही हैं लेकिन जब वह उनसे निपटने के लिए आगे बढ़ता है तो संगठन उसके साथ हमेशा खड़ा रहता है। ऐसे में सभी को संगठन से जुड़े रहने के साथ दिशा-निर्देशों के पालन को भी अमल में लाना चाहिए। बैठक को तहसील संरक्षक एसएन द्विवेदी, मंडलीय उपाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, राम प्रगट सिंह, दिनेश शुक्ल, विवेक कान्त पाण्डेय आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अनिल पाण्डेय ने किया।

यह भी पढ़ें: बस्ती: विश्व हिन्दू महासंघ की बैठक में संगठन विस्तार पर जोर, पदाधिकारियों ने ली शपथ


       बैठक में मुख्य रूप से शमशेर बहादुर सिंह, प्रेम सागर पाठक, अशोक कुमार पाण्डेय, पीके सिंह, महेन्द्र उपाध्याय, आदित्य सिंह, दिनेश पटेल, राधेश्याम यादव, विनोद कुमार, नरेन्द्र कुमार, अरुण कुमार, अनिल त्रिपाठी, कृष्ण दत्त द्विवेदी, बृज किशोर यादव, सत्यदेव शुक्ल, नवीन तिवारी, मोती चन्द सैनी, शक्ति शरण उपाध्याय, रवीश मिश्र, अभय जीत सिंह, मुकेश पाण्डेय, दिनेश चंद्र, हरिश्चंद्र, अरुण मिश्र, निखिल पाण्डेय, केडी मिश्र, संजय मिश्र, राम जनक यादव, सोनू पाण्डेय, रामजीत पाण्डेय, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, रूबल कमलापुरी, रामललित यादव, पवन वर्मा, प्रमोद श्रीवास्तव, विजय कुमार शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, बृजेश पाल सिंह, सत्यराम गौतम, मुहम्मद इंद्रीश सिद्दीकी, मनोज सिंह, सवितानन्द मिश्र आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: बस्ती क्रिकेट अपडेट: सीडीओ एकादश बनाम बीएसए एकादश, 20 रनों से सीडीओ विजयी

On

About The Author