Basti: शिव सेना ने श्राद्ध, तर्पण कर पितरों को दिया विदाई

Basti: शिव सेना ने श्राद्ध, तर्पण कर पितरों को दिया विदाई
basti breaking news basti news

 शिव सेना जिला इकाई द्वारा रविवार को  सिद्धेश्वर शिव मंदिर अमहट घाट पर सामूहिक श्राद्ध, तर्पण का आयोजन कर पितरों को विदाई दी गई। जिला प्रमुख ई. रूपेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि वैदिक परम्परा के अनुसार देश के महान अमर शहीदोें, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, राम जन्म भूमि आन्दोलन में प्राणोत्सर्ग करने वाले शहीद कारसेवकों और कोख में मार देने वाली बेटियों को विधि विधान से श्राद्ध, तर्पण किया गया।

कार्यक्रम में शिवसैनिकों के साथ ही अनेक सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने योगदान दिया। शिवसेना प्रदेश सचिव संजय प्रधान ने परम्परानुसार श्राद्ध, तर्पण करते हुये कहा कि शिवसेना निरन्तर यह कार्य ज्ञात, अज्ञात लोगों के आत्मा की शांति के लिये करती है ।
गुरूवार को उपस्थित लोगों ने कुंआनों के पवित्र तट पर श्राद्ध तर्पण के साथ ही पितरों से सुख समृद्धि का आर्शीवाद मांगा। ब्राम्हणों को दान दक्षिणा के साथ फलाहार कराया गया।


अमहट घाट पर आयोजित श्राद्ध, तर्पण में मुख्य रूप से राधेश्याम शुक्ल, प्रमोद पाण्डेय, नागेन्द्र मिश्र, सचिन , अवनीश श्रीवास्तव,व वरूणेश शुक्ल, आशीष गुप्ता, प्रशान्त के साथ ही अनेक शिव सैनिकों ने योगदान दिया।  

यह भी पढ़ें: बस्ती: विश्व हिन्दू महासंघ की बैठक में संगठन विस्तार पर जोर, पदाधिकारियों ने ली शपथ

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti