विद्या मंदिर में क्षेत्रीय विज्ञान मेल की शुरुआत, सांसद हरीश द्विवेदी ने किया प्रदर्शनी का निरीक्षण
Leading Hindi News Website
On
सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग में 3 दिवसीय क्षेत्रीय ज्ञान विज्ञान मेला कार्यक्रम का अपराहन में शुभारम्भ किया गया. सांसद हरीश दिव्वेदी ने दीप प्रज्जवलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. इस अवसर पर लगाए गए प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा छात्र, छात्राओं में वैज्ञानिक सोच और गणितीय संकल्पना के साथ नैतिक और आध्यात्मिक भाव विकसित करने के उद्देश्य को ध्यान में रखकर क्षेत्रीय ज्ञान विज्ञान मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. वैदिक गणित, संस्कृति बोध परियोजना के प्रमुख विधाओं, प्रश्न मंच, प्रयोग, पत्रवाचन विधाओं की जानकारी सहित जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, ऐतिहासिक, पौराणिक साहित्यिक महत्व से छात्र, छात्राओं को परिचित कराने के लिए शैक्षिक प्रदर्शनी भी लगाई गई है. 17 अक्टूबर तक चलने वाले क्षेत्रीय ज्ञान विज्ञान मेला कार्यक्रम को चार वर्गों शिशु, बाल, किशोर, तरुण वर्ग में विभाजित किया गया है. इस ज्ञान विज्ञान मेले में 49 जिलों के 720 छात्र, छात्राएं, 125 शिक्षक, शिक्षिकाएं, 25 विद्या भारती के अधिकारी प्रतिभाग कर रहे हैं. प्रतियोगिताओं के निर्णायक के रूप में 100 अध्यापकों को दायित्व सौपे गए है.
ज्ञान विज्ञान मेले के शुभारम्भ अवसर पर विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री हेमचंद्र, गोरक्ष प्रांत नगरीय के प्रदेश निरीक्षक राम सिंह, क्षेत्रीय संस्कृति बोध परियोजना प्रमुख राजकुमार सिंह, क्षेत्रीय विज्ञान प्रमुख बांके बिहारी पाण्डेय, प्रधानाचार्य अरविंद सिंह, नरेन्द्र भाटिया, पवन तुलस्यान, सिद्धार्थ शंकर मिश्रा, अशोक सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल, संतोष सिंह, हरिओम दिव्वेदी, अमर सिंह , अजय पाल सिंह सहित बडी संख्या में लोग मौजूद रहे.
On