बस्ती में जिला पंचायत चुनाव में पुलिस का इस्तेमाल? सपा नेताओं के घर पर दी जा रही दबिश

बस्ती में जिला पंचायत चुनाव में पुलिस का इस्तेमाल? सपा नेताओं के घर पर दी जा रही दबिश
zila panchayat basti news in hindi 1

-भारतीय बस्ती संवाददाता-
बस्ती . पंचायत चुनाव को लेकर मचे सियासी घमासान में अब बहुत कुछ साफ होने लगा है. सत्तापक्ष भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी संजय चौधरी को बनाया है. वहीं उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी प्रत्याशी वीरेन्द्र चौधरी ताल ठोंक रहे है.  नेताओं के जीत के लिए अपने-अपने दावे है. समाजवादी पार्टी के जहां सर्वाधिक 16 जिला पंचायत सदस्य है. वहीं भाजपा 9 सदस्यों के साथ निर्दलियों के भरोसे चुनाव मैदान में है. निर्विरोध निर्वाचन को लेकर भाजपा अपनी ताकत झोंक रही है. शुक्रवार के दिन सियासी दलों के लोग जहां पर्चा दाखिल करने की तैयारी कर रहे थे. वहीं प्रशासन समाजवादी पार्टी के नेताओं के यहां दबिश दे रहा था. 

दबिश और घेरेबंदी की जद में सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र नाथ यादव के भाई जितेन्द्र यादव व पार्टी प्रत्याशी वीरेन्द्र चौधरी आ गये. प्रशासन द्वारा सपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी के आवास और भठ्ठे पर आबकारी, खनन, श्रम विभाग के साथ पुलिस विभाग ने घेरेबंदी कर गहन जांच-पड़ताल की. 

zila panchayat basti news in hindi

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से दिल्ली के लिए चलेगी एक और सुपरफास्ट ट्रेन, यात्रियों को मिलेगा बड़ा लाभ

सपा जिलाध्यक्ष के भाई जितेन्द्र यादव के सिविल लाइन स्थित आवास पर प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ उनके आवास के आसपास के जमीनों की नपाई की. इस खबर के आम होते ही सपा कार्यकर्ता वहां पहुंचने लगे. प्रशासन  को अपने जमीन के कागजात दिखाने के बाद एक बार फिर जमीन की नापजोख की गयी. खबर लिखे जाने तक प्रशासन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर डटा हुआ है. 

यह भी पढ़ें: श्री कृष्ण जिसे मारते हैं उसे तारते भी हैं- संदीप शरण

zila panchayat basti news in hindi2

यह भी पढ़ें: आईजीआरएस में नंबर-1 आने के बाद डीएम ने दिया निर्देश , बोलीं– जनता का भरोसा हर हाल में बना रहना चाहिए

सपा नेताओं की मानें तो  भाजपा के लोग चुनाव जीतने के लिए प्रशासन का दुरूपयोग कर रहे है. मौके पर बृजेश मिश्र, रघुनन्दन राम साहू, रनबहादुर यादव, जावेद पिण्डारी, जावेद निजामी के साथ सैकड़ों सपा कार्यकर्ता डटे रहे. 

इस बारे में भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी, विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्य से खुद को अनभिज्ञ बताया. कहा की इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है. भाजपा इस तरह के बदले की भावना से काम नहीं करती है. इस बारे में हम जानकारी करेंगे.  

On

About The Author

Anoop Mishra Picture

अनूप मिश्रा, भारतीय बस्ती के पत्रकार है. बस्ती निवासी अनूप पत्रकारिता में परास्नातक हैं और अपनी शुरुआती शिक्षा दीक्षा गवर्नमेंट इंटर कॉलेज से पूरी की है.