बस्ती में जिला पंचायत चुनाव में पुलिस का इस्तेमाल? सपा नेताओं के घर पर दी जा रही दबिश

बस्ती में जिला पंचायत चुनाव में पुलिस का इस्तेमाल? सपा नेताओं के घर पर दी जा रही दबिश
zila panchayat basti news in hindi 1

-भारतीय बस्ती संवाददाता-
बस्ती . पंचायत चुनाव को लेकर मचे सियासी घमासान में अब बहुत कुछ साफ होने लगा है. सत्तापक्ष भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी संजय चौधरी को बनाया है. वहीं उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी प्रत्याशी वीरेन्द्र चौधरी ताल ठोंक रहे है.  नेताओं के जीत के लिए अपने-अपने दावे है. समाजवादी पार्टी के जहां सर्वाधिक 16 जिला पंचायत सदस्य है. वहीं भाजपा 9 सदस्यों के साथ निर्दलियों के भरोसे चुनाव मैदान में है. निर्विरोध निर्वाचन को लेकर भाजपा अपनी ताकत झोंक रही है. शुक्रवार के दिन सियासी दलों के लोग जहां पर्चा दाखिल करने की तैयारी कर रहे थे. वहीं प्रशासन समाजवादी पार्टी के नेताओं के यहां दबिश दे रहा था. 

दबिश और घेरेबंदी की जद में सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र नाथ यादव के भाई जितेन्द्र यादव व पार्टी प्रत्याशी वीरेन्द्र चौधरी आ गये. प्रशासन द्वारा सपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी के आवास और भठ्ठे पर आबकारी, खनन, श्रम विभाग के साथ पुलिस विभाग ने घेरेबंदी कर गहन जांच-पड़ताल की. 

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले के लोग है सबसे ज्यादा अमीर! देखें अपने जिले का हाल

zila panchayat basti news in hindi

यह भी पढ़ें: गोंडा से इस रूट पर ट्रेनों की बढ़ेगी स्पीड! बिछाई जाएगी नई रेल लाइन

सपा जिलाध्यक्ष के भाई जितेन्द्र यादव के सिविल लाइन स्थित आवास पर प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ उनके आवास के आसपास के जमीनों की नपाई की. इस खबर के आम होते ही सपा कार्यकर्ता वहां पहुंचने लगे. प्रशासन  को अपने जमीन के कागजात दिखाने के बाद एक बार फिर जमीन की नापजोख की गयी. खबर लिखे जाने तक प्रशासन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर डटा हुआ है. 

यह भी पढ़ें: यूपी में इस जगह बिछ सकती है नई रेल लाइन, आसान हो जायेगा सफ़र

zila panchayat basti news in hindi2

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में इस जगह बनेगा पुल, जाने कब से होगा शुरू

सपा नेताओं की मानें तो  भाजपा के लोग चुनाव जीतने के लिए प्रशासन का दुरूपयोग कर रहे है. मौके पर बृजेश मिश्र, रघुनन्दन राम साहू, रनबहादुर यादव, जावेद पिण्डारी, जावेद निजामी के साथ सैकड़ों सपा कार्यकर्ता डटे रहे. 

यह भी पढ़ें: यूपी में सर्किल रेट को लेकर अपडेट, शहर से गाँव तक जमीनों के बढ़ेंगे दाम

इस बारे में भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी, विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्य से खुद को अनभिज्ञ बताया. कहा की इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है. भाजपा इस तरह के बदले की भावना से काम नहीं करती है. इस बारे में हम जानकारी करेंगे.  

यह भी पढ़ें: यूपी में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, हुआ तबादला

On