बस्ती में तेज़ी से चल रही पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, डीएम ने दिए आवेदन बढ़ाने के निर्देश

बस्ती में तेज़ी से चल रही पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, डीएम ने दिए आवेदन बढ़ाने के निर्देश
basti breaking news basti news

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। जिसमें संबंधित अधिकारीगण व कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विकास कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कराएं।

  पी.एम. सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, डेएनआरएलएम बैंक क्रेडिट लिंकेज, फैमली आईडी, 15वॉ वित्त आयोग ग्राम पंचायत, 5वॉ राज्य वित्त आयोग योजना, शादी अनुदान योजना, नई सड़को का निर्माण की समीक्षा की गयी। संबंधित अधिकारियों को उन्होने निर्देश दिया कि संबंधित योजना में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति करना सुनिश्चित करें।

 बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि योजनाओं में लापरवाही अथवा शिथिलता कदापि बर्दाश्त नही होगी। कार्य की प्रगति की नियमित मानीटरिंग की जायेंगी। किसी भी स्तर पर शिकायत मिली तो संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय होगी। सीएमआईएस पोर्टल की समीक्षा करते हुए उन्होने संबंधित अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि भूमि से संबंधित समस्या वाले प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में लाते हुए तत्काल निस्तारित करायें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि प्राप्त बजट के सापेक्ष निर्माण कार्यो में तेजी लाई जाय।  

यह भी पढ़ें: बस्ती के विशुनपुरवा वार्ड 9 में नगर पालिका ने लोकार्पण की नई सी.सी. सड़क, नागरिकों को मिली राहत

 बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीएमओ डा. राजीव निगम, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, डीएफओ डा. शिरीन, डीडीओ अजय कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, डीएसओ विमल कुमार शुक्ला, ईओ नगरपालिका अंगद गुप्ता, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, आबकारी अधिकारी, आरटीओ फरीउदृदीन,  भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी, अधिशासी अधिकारी नगरपंचायत व कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण तथा सम्बन्धित उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh News: टेट की अनिवार्यता को लेकर शिक्षको का हस्ताक्षर अभियान जारी

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti