OPS In UP: शिक्षक संघ की बैठक में बनी महाहड़ताल की रणनीति
एकजुट न हुये तो टूट जायेगी बुढापे की लाठी- उदयशंकर शुक्ल
.jpg)
Leading Hindi News Website
On
बैठक में संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने उपस्थित शिक्षकों को महाहड़ताल में शत प्रतिशत शामिल होने की शपथ दिलायी गयी. श्री शुक्ल ने कहा कि पुरानी पेंशन बुढापे की लाठी है. अब आर-पार के संघर्ष का समय आ गया है इस बार चूके तो पेंशन हासिल करना मुश्किल हो जायेगा. बताया कि महाहड़ताल में एकजुटता के लिये संगठन द्वारा विकास क्षेत्रवार वीआरसी केन्द्रों पर बैठक कर शिक्षकों को एक जुट किया जा रहा है. यह क्रम जनपद के सभी बीआरसी केन्द्रों पर चरणबद्ध ढंग से चलेगा.
बीआरसी परसुरामपुर में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से सतीश शंकर शुक्ल, देवेन्द्र वर्मा, दिनेश कुमार वर्मा, अवनीश तिवारी, रक्षाराम वर्मा, पंच बहादुर यादव, विकास पाण्डेय, धर्मेन्द्र कुमार, अरविन्द कुमार, सुनील कुमार पाण्डेय, रविन्द्रनाथ, विवेकानन्द, शोभाराम वर्मा, राधेश्याम, भरतराम, कमलेन्द्र शुक्ल, रक्षाराम वर्मा, प्रतिभा निषाद, जसवंती देवी, रूचि, शारदा देवी, विलकिस, उर्मिला त्रिपाठी, देवेन्द्र कुमार, धनपाल, विष्णु कुमार, रामजीत वर्मा, अभिराम वर्मा, रामकुमार, विजय कन्नौजिया, कुलदीप मौर्य, वेद प्रकाश, अखिलेश नारायण, अभिनव मिश्र, श्रीराम यादव, हरिश्चन्द्र यादव, सुनील कुमार, सन्तोष तिवारी के साथ ही अनेक शिक्षक शामिल रहे.
On
ताजा खबरें
About The Author
