हर घर में स्थापित हो पोषण वाटिका - विधायक दयाराम चौधरी

बस्ती. आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र बस्ती पर भारत का अमृत महोत्सव के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष 2023 के परिपेक्ष्य में पोषण वाटिका महा अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को इफ्को बस्ती के सहयोग से कृषि विज्ञान केंद्र बंजरिया फ़ार्म में आयोजित किया गया. जिसका उद्घाटन दयाराम चौधरी विधायक सदर बस्ती द्वारा किया गया. उन्होंने कृषकों एवं कृषक महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार किसानों के हित में अनेक लाभकारी योजनाएं चला रही है. इसी क्रम में मोटे अनाज में पोषक तत्वों की प्रचुरता को देखते हुए मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ाने पर बल दिया जा रहा है तथा महिलाओं एवं बच्चों में कुपोषण की समस्या के समाधान हेतु घर-घर पोषण वाटिका स्थापित करने हेतु प्रेरित किया जाएगा. उन्होंने कृषकों एवं कृषक महिला को इफ्को के सब्जी के मिनीकिट एवं फलदार पौधे वितरित किया.
इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सत्येंद्र सिंह भोलू प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश में अपने संबोधन में कहा कि भारत सरकार किसानों की हितैषी है इसलिए सरकार ने फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ा दिया है जिससे किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम मिल सके और वे आत्मनिर्भर होकर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकें. उप कृषि निदेशक अनिल कुमार ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा कृषि यंत्र, वर्मी कंपोस्ट यूनिट, सहित विभाग की अनुदान योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान अपना पंजीकरण करा कर लाभ उठा सकते हैं.
उपायुक्त एवं निबंधन सहकारिता अशोक कुमार नें विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि किसानों की आय दोगुनी तथा तभी हो सकती है जब वे फसल उत्पादन पशुपालन मशरूम उत्पादन मधुमक्खी पालन फल सब्जी उत्पादन करें. इस कार्यक्रम में उपक्षेत्र प्रबंधक जियाद्दीन सिद्दीकी,सतीश कुमार प्रबंधक इफ्को, कृषि विज्ञान केंद्र बस्ती के वैज्ञानिक वीना सचान, डॉ. डीके श्रीवास्तव, डॉ. प्रेम शंकर, आरवी सिंह सहित मौजूद विशेषज्ञों नें पोषण वाटिका से जुडी जानकारियाँ दी. इस मौके पर प्रगतिशील कृषक आज्ञाराम वर्मा, विजेंद्र बहादुर पाल, परमानन्द सिंह, राम मूर्ति मिश्रा, और सिद्धार्थ फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के निदेशक बृहस्पति कुमार पाण्डेय सहित सैकड़ों महिला किसान मौजूद रहीं. कार्यक्रम के दौरान किसान कल्याण मंत्रालय एवं भारतीय कृषि अनुसंधान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित लाइव कार्यक्रम मौजूद लोगों को दिखाया गया.