पिता की कोरोना से हो गई थी मौत, गांव वालों ने धूमधाम से कराया बेटी का निकाह
Leading Hindi News Website
On
बस्ती . मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के पकरी नासिर ग्राम पंचायत के धौरहरा गांव निवासी अहमद हुसैन के बेटी का निकाह 1 जून को होना था किन्तु नियति को कुछ और ही मंजूर था. अहमद हुसैन को कोराना ने निगल लिया. गत 24 मई को उनका निधन हो गया. घर में मातम छा गया कि अब उनके बेटी का निकाह कैसे होगा.
यह भी पढ़ें: यूपी के इस रूट का ट्रेक होगा डबल, क्रासिंग होगी खत्म
निकाह के वक्त मुख्य रूप से पूर्व विधायक दूधराम, मोहम्मद खालिद खान, मो. शोएब, मो. अयूब, मूलचन्द, जर्नादन प्रसाद, राम किशुन, जिला पंचायत सदस्य खुर्शीद आलम, मो. हासिम, सुनीत कुमार, रामबुझारत, अली अहमद, रोजन अली, ताज मोहम्मद के साथ ही पूरे गांव शामिल हुआ.
यह भी पढ़ें: यूपी को मिली एक और वंदे भारत Express , जाने रूट
यह भी पढ़ें: यूपी में लखनऊ समेत इन रूट पर भी चलेगी नमो भारत ट्रेन
On