पिता की कोरोना से हो गई थी मौत, गांव वालों ने धूमधाम से कराया बेटी का निकाह

Leading Hindi News Website
On
ग्रामीणों ने तय किया कि अहमद हुसैन के बेटी का निकाह तय समय पर ही होगा. शिक्षक मुक्तेश्वर यादव ने पहल किया तो एक-एक कर लोग जुड़ते चले गये. ग्राम प्रधान भानमती यादव ने निर्णय लिया कि निकाह धूमधाम से होगा. फिर क्या था 1 जून मंगलवार को अहमद हुसैन के बेटी नासरीन खातून का निकाह धूम धाम से कोरोना नियमों का पालन करते हुये हुआ और लोगों ने नासरीन खातून के बेहतर जिन्दगी की कामना करते हुये आशीर्वाद दिया.
निकाह के वक्त मुख्य रूप से पूर्व विधायक दूधराम, मोहम्मद खालिद खान, मो. शोएब, मो. अयूब, मूलचन्द, जर्नादन प्रसाद, राम किशुन, जिला पंचायत सदस्य खुर्शीद आलम, मो. हासिम, सुनीत कुमार, रामबुझारत, अली अहमद, रोजन अली, ताज मोहम्मद के साथ ही पूरे गांव शामिल हुआ.

On
ताजा खबरें
About The Author
