Mohit Yadav ने इस शख्स से की थी 1 लाख रुपये की वसूली? अब खुल रही परत दर परत
Mohit Yadav Basti News

Mohit Yadav News: उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में मोहित यादव अपहरण और हत्या के मामले में सूत्रों ने बड़ा दावा किया है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोहित ने 1 लाख रुपये तक वसूले थे. एसपी बस्ती गोपाल चौधरी ने भी बुधवार को अपनी प्रेस वार्ता में कहा था कि इस पूरे मामले की जड़ एक विवादित वीडियो था.
एसपी ने यह भी कहा था कि अमुक विवादित वीडियो पुलिस के पास है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मोहित ने मार्च 2024 में वीडियो बनाया था. इसके बाद उसने 50 हजार, 30 हजार और 20 हजार करके करीब 1 लाख रुपये वसूले थे. मोहित ने यह रुपये सत्यम से वसूले थे. इन सबसे परेशान होकर सत्यम ने यह बात अपने भाई अमन को बताई. इसके बाद ही अमन, सत्यम को लेकर आदित्य के पास गया. वहीं मोहित को ठिकाने लगाने की प्लानिंग बनी.
अपहरण कांड में इन गाड़ियों का हुआ इस्तेमाल
इस अपहरण कांड में बाइक, स्कूटर, एसयूवी, अर्टिगा का इस्तेमाल किया गया. अपहरणकर्ताओं ने पुलिस को बताया कि सबसे पहले प्रिंस नाम के शख्स ने अपनी सफारी का इस्तेमाल किया. फिर कथित तौर पर उसी ने मोहित की लाश को ठिकाने लगाने का जिम्मा लिया. इल्हान के साथ उसने मोहित की लाश को गाड़ी में रखकर ठिकाने लगाया. इसके बाद से ही वह फरार है. अभी तक पुलिस को प्रिंस, इलिहान और अभिषेक की तलाश है. इस मामले में अभी तक सात लोग गिरफ्तार किए गए हैं और 11 आरोपियों की तलाश है.
Read Below Advertisement
पुलिस ने फरार आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी रखा है.