मो. अकरम को पत्नी शोक

मो. अकरम को पत्नी शोक
भारतीय बस्ती

बस्ती. सामाजिक कार्यकर्ता एवं बेगम खैर गर्ल्स कालेज के प्रबंधक मो0 अकरम की पत्नी एव पूर्व जिला पंचायत सदस्य रही मोहसिना खातून का इलाज के दौरान निधन हो गया. बल्ली पट्टी स्थित कब्रिस्तान में उन्हें दफनाया गया.

उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है. समाजसेवी कांग्रेस नेता अयाज अहमद , शानू रिजवी, जगदीश शुक्ल, निसार अहमद, मो.इस्लाम, डॉ अजीज आलम ,जीशान हैदर रिजवी , यूनुस आलम ,अरविंद दुबे,राम सवांरे ,शहादत हुसैन, मो रफी , मो आसिफ, अरशद अली, जयशंकर वर्मा , सौरभ सिंह, टी पी पाण्डे, दिलीप पाण्डेय ,कुतबुद्दीन सिद्दीकी, निसार अहमद ,अब्दुर्रहमान, आदि ने शोक व्यक्त करते हुये मृतक के हक में दुआ की.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti