सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रूधौली को गोद लिया विधायक संजय ने, किया निरीक्षण

बस्ती. कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिये जन प्रतिनिधियों ने तैयारियां तेज कर दिया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रूधौली का निरीक्षण कर उसे गोद लेने की घोषणा किया. स्वास्थ्य केन्द्र पर चल रहे 18़ वर्ष तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों के लिए निःशुल्क कोविड टीकाकरण अभियान का जायजा लेते हुये उन्होने अस्पताल के भवन, पैथालोजी आदि स्थितियों की जानकारी लिया. आश्वस्त किया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की जो मूल भूत आवश्यकतायें होंगी उसे पूरा कराया जायेगा. बताया कि आवश्यकता पड़ी तो वे विधायक निधि से अस्पताल में जरूरी सामग्री की आपूर्ति कराएंगे जिससे यदि कोरोना की तीसरी लहर आये तो लोगों को असुविधा न हो. उन्होने डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि वे शासन की मंशा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, स्वास्थ्य मंत्री के दिशा निर्देश के अनुरूप मरीजों की सेवा के साथ ही उन्हें जीवन रक्षक औषधि उपलब्ध करायें.
निरीक्षण के दौरान डीपीएम उमेश श्रीवास्तव, राकेश चौधरी, संजय वर्मा, राकेश चौधरी ने विधायक को विस्तार से जानकारी दिया. मुख्य रूप से जयेश प्रताप सिंह, विधायक प्रतिनिधि मनोज सिंह, विजय उर्फ राजू पाण्डेय, उमेश ठाकुर, विकास शर्मा, महेन्द्र सिंह, उमेश यादव आदि शामिल रहे. यह जानकारी विधायक संजय प्रताप के मीडिया प्रभारी अमर सोनी ने दी है.
Read the below advertisement