विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर संक्षिप्त गोष्ठी में दिया बचाव का संदेश

Leading Hindi News Website
On
संस्था अध्यक्ष सज्जन कुमार ने कहा कि कोरोना संकट काल में एच.आई.वी. एड्स का खतरा टला नहीं है. अभी तक एचआईवी एड्स का वैक्सीन विकसित नहीं हो सका है. ऐसी स्थिति में जागरूकता से बचाव ही इसका उपचार है. कहा कि चिकित्सकों ने एड्स की रोकथाम के लिये असुरक्षित यौन सम्बन्ध बंद करने, संक्रमित सुई का उपयोग न करने, खून चढाने में सावधानी आदि के जो नियम बनाये है उसके पालन से एड्स नियंत्रित हुआ है किन्तु पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है.
सामाजिक कार्यकर्ता विशाल पाण्डेय ने एड्स के कारकों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये कहा कि दुनियां में इस बीमारी से मौतों का सिलसिला थमा है किन्तु सजगता से ही हम इस पर पूर्ण वियज प्राप्त कर सकते हैं. संक्षिप्त गोष्ठी में सत्येन्द्र चौहान, सूरज, कुलदीप, सरोजनी, दीपिका आदि ने एड्स के साथ ही कोरोना से भी बचाव की जानकारी दिया.
On
ताजा खबरें
About The Author
