बस्ती में मतदाता सूची में अवैध नामांकन का आरोप, उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बस्ती में मतदाता सूची में अवैध नामांकन का आरोप, उप जिलाधिकारी को सौंपा  ज्ञापन
Basti News

कुदरहा विकास खण्ड  के ग्राम पंचायत चकिया, की मतदाता सूची में अवैध नामांकन को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। आरोप है कि अन्य ग्राम पंचायतों के मतदाताओं ने गलत तरीके से ग्राम पंचायत चकिया की मतदाता सूची में अपने नाम दर्ज करा लिए हैं, जिससे आगामी पंचायत चुनावों की निष्पक्षता प्रभावित हो सकती है। ग्रामीणों ने मांग किया कि समूचे मामले की जांच कराकर बीएलओ के विरूद्ध कार्रवाई करने के साथ मतदाता सूची को शुद्ध कराया जाय।

इस संबंध में सरदार सेना के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य  चौधरी बृजेश पटेल के नेतृत्व में ग्राम पंचायत चकिया के ग्रामीणों ने एडीएम को ज्ञापन सौंपकर मतदाता सूची की जांच कराने तथा अवैध रूप से दर्ज नामों को निरस्त करने की मांग किया।

ज्ञापन लेने  के बाद एडीएम ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कराई जाएगी और जांच में दोषी पाए जाने पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यूपी को मिलेगा नया एलीवेटेड ग्रीन फील्ड हाईवे, 5700 करोड़ की परियोजना को केंद्र की मंजूरी यह भी पढ़ें: यूपी को मिलेगा नया एलीवेटेड ग्रीन फील्ड हाईवे, 5700 करोड़ की परियोजना को केंद्र की मंजूरी

ज्ञापन देने वालों में चिकिया निवासी,  सरिता, मनीता, गजवती, रीना, सुनीता, जनकनन्दनी सुमन, अनिल कुमार, विनोद चौधरी,  ज्योति, परशुराम, पंचराम यादव, रिकां यादव, दिलीप कुमार, अंजली, शम्भू, राजकुमार, बाबूराम, रामचेत, हरीराम, मोतीलाल, सुरेन्द्र, राधेश्याम, उर्मिला, शीला देवी, संतलाल, रमेश, सन्तोष, सीमा, रेशमा सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

Basti News: भाजपा नेता रमाकान्त पाण्डेय ने चौकीदारों में किया कम्बल का वितरणः दिया संदेश यह भी पढ़ें: Basti News: भाजपा नेता रमाकान्त पाण्डेय ने चौकीदारों में किया कम्बल का वितरणः दिया संदेश

On
Tags:

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है