Basti Lok Sabha Election: तीसरी बार लोकसभा के चुनावी समर में उतरेंगे राम प्रसाद चौधरी, राम मंदिर लहर में बीजेपी को दे पाएंगे मात?
Lok Sabha Election 2024: अयोध्या से सटे बस्ती में भी होगा राम मंदिर लहर का असर?

UP Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती में अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया है. सपा ने पूर्व काबीना मंत्री राम प्रसाद चौधरी को उम्मीदवार घोषित किया है. राम प्रसाद की उम्मीदवारी के बाद एक ओर जहां यह स्पष्ट हो गया है कि अगर इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव यानी इंडिया अलायंस में अगर कांग्रेस 11 सीटों की पेशगी को मान लेती है तो बस्ती लोकसभा सीट राष्ट्रीय पार्टी के हिस्से नहीं आएगी. ऐसे में उन लोगों के संकट खड़ा हो गया है जो कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने की आस लगाए बैठे थे.
राम प्रसाद चौधरी लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इससे पहले वह साल 2019 और साल 2014 में इलेक्शन लड़ चुके हैं.
बता दें राम प्रसाद चौधरी ने साल 2019 के आम चुनाव में भी बस्ती से उम्मीदवारी पेश की थी. हालांकि तब उनकी हाथ में हार आई थी. साल 2019 में सपा और बहुजन समाज पार्टी ने अलायंस किया था. उस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर हरीश द्विवेदी ने बाजी मार कर लगातार दूसरी बार सांसद बने थे और राम प्रसाद चौधरी बसपा के टिकट पर दूसरे नंबर पर थे. वहीं कांग्रेस के टिकट पर हर्रैया से पूर्व विधायक और पूर्व काबीना मंत्री राजकिशोर सिंह मैदान में थे और वह तीसरे नंबर पर थे.
साल 2019 का लोकसभा चुनाव कई मायनों में अलग था. एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी और सुभासपा अलग-अलग चुनाव लड़ रहे थे तो वहीं कांग्रेस अलग और सपा-बसपा एक साथ चुनाव लड़ रहे थे. ऐसे में साल 2019 के आम चुनाव के आधार पर फिलहाल साल 2024 के चुनावों के समीकरण के संदर्भ में बात करना आसान नहीं है लेकिन अयोध्या से सटे बस्ती में राम मंदिर की लहर के बीच राम प्रसाद चौधरी, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को कितनी चुनौती दे पाएंगे यह वक्त बताएगा.
साल 2014 में भी राम प्रसाद चौधरी ने चुनाव लड़ा था. तब वह बसपा के टिकट पर प्रत्याशी थे और दो लाख 83 हजार 747 वोट पाकर तीसरे नंबर पर थे.