अब पूरी तरह बदला दिखेगा बस्ती का Kateshwar Park, यहां देखें Exclusive वीडियो

कोरोना ने हम सभी का घर से बाहर निकलना मुहाल कर दिया है. बच्चों के खेल घरों की चाहरदीवारी तक सीमित हो गए हैं. एक समय में बच्चों और बड़ों के लिए खेल कूद-पिकनिक का स्पॉट रहा उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती का कटेश्वर पार्क (Kateshwar Park) बंद है. हालांकि अगर सब कुछ सही रहा तो एक बार फिर हम बाहर निकलेंगे और बस्ती की गलियों में बच्चे खूब खेंलेंगे.
आपको बता दें बस्ती की जान यानी कटेश्वर पार्क (Kateshwar Park) एक नए रूप में तैयार है. कोरोना खत्म हो और जब यह पार्क खुलेगा तो आपको अलग ही नजारा दिखेगा. बच्चों के लिए ट्रेन से लेकर बड़ों के बैठने तक की जगह… सब कुछ होगा यहां.
.png)
कटेश्वर पार्क (Kateshwar Park)का यह Exclusive Video आप सबसे पहले देख रहे हैं अपने भारतीय बस्ती पर. इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर के लोगों को बताएं कि कोरोना खत्म होगा तो हम एक बार फिर कटेश्वर पार्क में चल कर पिकनिक मनाएंगे. फौव्वारे देखेंगे. ट्रेन पर बैठेंगे.
ताजा खबरें
About The Author
