Kanwar Yatra Basti: कावरियां भक्तों का किया निःशुल्क उपचार
.jpg)
Leading Hindi News Website
On
बताया कि कांवरियों भक्तों की निःशुल्क चिकित्सा सेवा के लिये डाक्टरोें और स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई थी. निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के संचालन में डा. सौरभ गुप्ता, डा. आर.एन. चौधरी, डा. आलोक रंजन, डा. चन्दा सिंह, डा. डी.एन. पटेल, डा. सीएम पटेल, डा. बीना मिश्रा, डा. मनोज मिश्रा, डा. लालजी यादव, डा. रीतेश चौधरी, डा. राजेश, स्वास्थ्यकर्मी शालू यादव, गोल्डी वर्मा, फूलमती, मनीष चौधरी, धु्रवचन्द्र, राम स्वरूप, मनीषा, सूरज, शिव प्रसाद, विनय मौर्य, पूजा वर्मा, माया, शिवशंकर आदि ने योगदान दिया.
On
ताजा खबरें
About The Author
