Kanwar Yatra Basti: कावरियां भक्तों का किया निःशुल्क उपचार

Kanwar Yatra Basti: कावरियां भक्तों का किया निःशुल्क उपचार
kanwar yatra 2023 (1)

बस्ती. पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एण्ड पैरा मेडिकल कालेज गोटवा द्वारा कांवरियां भक्तों को 24 घंटे निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा  उपलब्ध कराया गया.  यह जानकारी देते हुये संस्थान के प्रबंधक डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि कई वर्षो से हास्पिटल की ओर से यह सेवा उपलब्ध करायी  जाती है. उन्होने स्वयं अनेक कांवरियां भक्तों का समुचित उपचार किया.  

बताया कि कांवरियों भक्तों की निःशुल्क चिकित्सा सेवा के लिये डाक्टरोें और स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई थी. निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के संचालन में डा. सौरभ गुप्ता, डा. आर.एन. चौधरी, डा. आलोक रंजन, डा. चन्दा सिंह, डा. डी.एन. पटेल, डा. सीएम पटेल, डा. बीना मिश्रा, डा. मनोज मिश्रा, डा. लालजी यादव,  डा. रीतेश  चौधरी, डा. राजेश,  स्वास्थ्यकर्मी शालू यादव, गोल्डी वर्मा, फूलमती, मनीष चौधरी, धु्रवचन्द्र, राम स्वरूप, मनीषा, सूरज, शिव प्रसाद, विनय मौर्य, पूजा वर्मा, माया, शिवशंकर आदि ने योगदान दिया. 

 

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार का नया आदेश: अब हमलावर कुत्तों को होगी आजीवन जेल!

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti