पाठ्य सहायक गतिविधियों का आयोजन जरुरी- आशुतोष मिश्र

विशाल पाण्डेय ने कहा कि पर्यावरण हमारी अमूल्य सम्पदा है जिसका संरक्षण अति आवश्यक है इस पेंटिंग प्रतियोगिता ने बच्चों को संवेदित करने का काम किया है. इस प्रतियोगिता में नर्सरी से कक्षा आठ तक के छात्र-छात्राओं ने जल का जीवन में महत्व, जल स्त्रोतों को संरक्षित रखने के उपाय, भविष्य के लिए जल को संरक्षित रखने के लाभ आदि से जुड़े पेंटिंग बनाए.
निर्णायक मंडल नें जान्हवी मिश्रा, अंकिता वर्मा, रितेश कुमार, कनक कसौधन, तृप्ति, अंजेल, ख़ुशी यादव, राज सोनी, ख़ुशी सोनी, गरिमा राज, आंचल सिंह, आकांक्षा गुप्ता, व आस्था द्वारा उकेरी गई कलाकृतियों को सर्वश्रेष्ठ घोषित करते हुए प्रमाण पत्र व उपहार देकर पुरस्कृत किया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य दिनेश मिश्र,आशीष सैनी, विकास श्रीवास्तव, श्याम नंदन पाण्डेय सौम्या चौधरी, सची श्रीवास्तव, प्रज्ञा शुक्ला, व नसरीन खान का विशेष सहयोग रहा.
Read Below Advertisement

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं.
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें– https://bhartiyabastiportal.com/ पर.
Website – https://bhartiyabasti.com
Facebook – https://www.facebook.com/bhartiyabastidainik
Twitter – https://twitter.com/bhartiyabasti
YouTube –Bhartiya Basti