कोरान से मृत 16 शिक्षकों के पारिवारिक पेंशन जीपीएफ व 9 के अनुकम्पा नियुक्ति आदेश निर्गत

कोरान से मृत 16 शिक्षकों के पारिवारिक पेंशन जीपीएफ व 9 के अनुकम्पा नियुक्ति आदेश निर्गत
basti news in hindi education in hindi

बस्ती. बस्ती मंडल के माध्यमिक शिक्षकों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी व उप शिक्षा निदेशक ओम प्रकाश मिश्र से मिलकर कई मुद्दों पर वार्ता की. प्रांतीय उपाध्यक्ष मारकंडेय सिंह व मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि कोरोना से मृत शिक्षकों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति व उनके परिवार के पेंशन, जीपीएफ की पत्रावली का अविलंब निस्तारण किया जाए.

वार्ता के दौरान संयुक्त शिक्षा निदेशक व उप शिक्षा निदेशक ने बताया कि बस्ती मंडल में कोरोना वायरस व अन्य कारणों से असमय मृत 31 शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के सापेक्ष 16 के पारिवारिक पेंशन व जीपीएफ भुगतान के आदेश कर दिए गए हैं. अहर्ता व योग्यता के आधार पर 31 के सापेक्ष 9 आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान कर दी गई है, शेष आश्रित या तो अल्पायु हैं, या वे पद के सापेक्ष निर्धारित अहर्ता पूरी नहीं करते है. ऐसे प्रकरणों में परिजनों ने विभाग को पत्र देकर नियुक्ति हेतु अहर्ता पूरी करने के लिए समय की मांग की गई.

उन्होंने बताया कि बस्ती से सुजीत कुमार मिश्रा, ओम प्रकाश, चंद्रशेखर, रमन श्रीवास्तव व ओम प्रकाश पाल की पेंशन, जीपीएफ की पत्रावली कार्यालय को प्राप्त नही हुई है, शेष प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया है. सन्तकबीरनगर में रामयश, जंग बहादुर व अरविंद कुमार के पत्रावली में वारिस प्रमाण पत्र ना होने के कारण पेंशन, जीपीएफ का प्रकरण निस्तारित नही हो पाया है, जिसके लिए पत्र लिखा गया है, शेष सभी प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया है. अभी भी बस्ती, सन्तकबीरनगर व सिद्धार्थनगर से कई मृतक कर्मचारियों के पारिवारिक पेंशन, जीपीएफ की पत्रावली कार्यालय नही आई है.

बस्ती में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी, 10 दिन बाद भी FIR नहीं यह भी पढ़ें: बस्ती में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी, 10 दिन बाद भी FIR नहीं

वार्ता के दौरान प्रांतीय उपाध्यक्ष मारकंडेय सिंह मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी मंडल अध्यक्ष राम पूजन सिंह जिला अध्यक्ष बस्ती अजय प्रताप सिंह जिला मंत्री बस्ती अरुण कुमार मिश्रा अरुण त्रिपाठी गिरजानंद यादव, गुलाब चन्द्र मौर्या, मोहिबुल्लाह खान, अरुण त्रिपाठी, महेश राम, गोपाल जी सिंह, राम मनोहर लाल, अजय कुमार सहित अन्य मौजूद रहे.

Basti News: कैरम में अर्पिता, बैडमिंटन में सकीना ने मारी बाजी, कबड्डी में एचएमए इण्टर कॉलेज रहा अव्वल यह भी पढ़ें: Basti News: कैरम में अर्पिता, बैडमिंटन में सकीना ने मारी बाजी, कबड्डी में एचएमए इण्टर कॉलेज रहा अव्वल

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti