गन्ना मूल्य में 25 रुपये की वृद्धि किसानों के साथ धोखा-दिवान चन्द पटेल

गन्ना मूल्य में 25 रुपये की वृद्धि किसानों के साथ धोखा-दिवान चन्द पटेल
Diwan Chand Patel

बस्ती. भारतीय किसान यूनियन के मण्डल उपाध्यक्ष एवं मुण्डेरवा सहकारी गन्ना समिति के निवर्तमान अध्यक्ष दिवान चन्द पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गन्ने का समर्थन मूल्य 25 रुपये बढ़ाकर 350 रुपये प्रति क्विंटल करने को नाकाफी बताया.

प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से दिवान चन्द पटेल ने कहा कि चुनाव नजदीक आता देख और किसानों के बढते आक्रोश के कारण योगी सरकार ने पहली बार 25 रूपये क्विंटल गन्ना मूल्य में वृद्धि किया जो किसान हितों के साथ  धोखा है. कहा कि पंजाब, हरियाणा  राज्य में गन्ना मूल्य 362 रूपये क्विंटल है जबकि उत्तर प्रदेश में चार वर्ष बाद वृद्धि से गन्ने की कीमत मात्र 350 रूपये क्विंटल होगी.

मांग किया कि खेती में बढती लागत, डीजल, खाद, बिजली मूल्य वृद्धि, कीटनाशक, मजदूरी आदि में वृद्धि को देखते हुये गन्ना मूल्य 450 रूपये प्रति क्विंटल किया जाय. कहा कि इस प्रकार की वृद्धि केवल धोखा है और इससे किसानों की आय में कोई वृद्धि होने वाली नहीं है क्योंकि गन्ने की खेती में 360 रूपया प्रति  क्विंटल लागत आ रहा है. यह मूल्य वृद्धि किसानों को स्वीकाय नहीं है. 

बस्ती में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी, 10 दिन बाद भी FIR नहीं यह भी पढ़ें: बस्ती में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी, 10 दिन बाद भी FIR नहीं

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti