डीपीएस सीनियर पचपेड़िया में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

डीपीएस सीनियर पचपेड़िया में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
rotary news basti

बस्ती. रोटरी एवं इनरह्वील क्लब बस्ती मिडटाउन के संयुक्त तत्वावधान में अपोलो मेडिक्स लखनऊ के सहयोग से डीपीएस सीनियर पचपेड़िया में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन पुलिस महानिरीक्षक अनिल राय ने फीता काटकर किया. उन्होने कहा रोटरी के प्रयासों कह जितनी सराहना की जाये कम है.

ऐसे आयोजनों से अनेकों ऐसे लोगों का लाभ मिलता है जो अक्षम होते हैं और बड़े अस्पतालों में जांच फीस चुकाने में समर्थ नही होते. रोटरी अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव एवं सचिव एसके त्रिपाठी ने कहा रोटरी के द्वारा ऐसे तमाम आयोजन होते रहते हैं, रोटरी का मूल मंत्र ही सेवा है. अपने इसी आदर्श को रोटरी को वर्षों के प्रयास से व्यवहारिक रूप प्रदान किया है. इनरह्वील अध्यक्ष आशा अग्रवाल एवं सचिल तूलिका अग्रवाल ने कहा कि महिलायें स्वास्थ्य को लेकर उतनी सजग नही होती हैं जितना होना चाहिये, ऐसे में इस प्रकार के शिविर वरदान से कम नही हैं.

शिविर को सार्थक और सफल बनाने में सामाजिक संस्था चित्रांश क्लब, व्यापार मंडल, अभिकर्ता संघ-बस्ती, यूपीएमएसआरए, ब्लड बैंक जिला अस्पताल बस्ती तथा डीपीएस का सराहनीय सहयोग रहा. पूर्व में पंजीकृत 500 मरीजों की हीमोग्लोबीन, ब्लडग्रुप, सुगर, ईसीजी की जांच निःशुल्क की गयी एवं सम्बन्धित चिकित्सकों ने उन्हे उचित परामर्श दिया. अपोलो से आये चिकित्सा विशेषज्ञों के मुताबिक यहां दिनचर्या और खनपान नियमित होने के कारण न्यूरो तथा हृदय रोगी ज्यादा मिले. समय रहते इनका उचित इलाज कर निदान पाया जा सकता है. कार्यक्रम संयोजक रो. रामविनय पाण्डेय एवं अमरमणि पाण्डेय, की टीम शिविर में व्यस्था की देखरेख करती रही जिससे मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.

आशीष श्रीवास्तव, महेन्द्र सिंह, मनोज अग्रवाल, देवेन्द्र श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह, आनंद गोयल, सतीश सिंघल, डा. डीके गुप्ता, प्रभुप्रीत सिंह, प्रमोद गाडिया, ऋषभ राज, अरूण कुमार, विवेक वर्मा, कुलदीप सिंह, आशीष कुमार, पुनीत पाण्डेय, अविनाश गुप्ता, अनुराग शुक्ला, प्रिस गोयल, राहुल मोदी, साधना गोयल, नीतू अरोरा, डा. निधि गुप्ता, दीपा खंडेलवाल, हरिशरण कौर, चंदा मातनहेलिया, चंदा डिडवानिया, सविता डिडवानिया, उमा अग्रवाल, सरिता शुक्ला, संगीता यादव, राजेश चित्रगुप्त, संध्या दीक्षित, प्रतिमा श्रीवास्तव, सुबाष शुक्ल, जयेश सिंह मुन्ना, बृजेश प्रताप सिंह मुन्ना, रमेश सिंह, दिनेश सिंह, पंकज तिवारी, सुरेश चन्द्र गुप्ता, सतपाल टीटू, धर्मेन्द्र तिवारी, एसके सिंह, प्रदीप शुक्ला, डा. दीपेन्द्र नाथ, रामबिहारी उपाध्याय, एमपी सिंह, रंजीत, मोहित, गंगेश्वर भट्ट, रणदीप माथुर आदि मौजूद रहे.

On

ताजा खबरें

यूपी के इस जिले को मिलेगा 170 किलोमीटर लंबा रेल कॉरिडोर
यूपी के इस जिले में खत्म होगा जाम, इस तरह गाड़ियां भरेंगी फर्राटा
आईपीएल 2025: ये पांच युवा सुपरस्टार मचाएंगे तहलका, सबकी नजरें इन पर रहेंगी!
यूपी के इस टोल प्लाजा पर बूथ से पहले कट जाएगा टोल टैक्स
राजस्थान रॉयल्स का चौंकाने वाला फैसला! क्या संजू सैमसन अब नहीं होंगे कप्तान?
यूपी में मौसम का बदला मिजाज: तेज़ हवाओं और बारिश का अलर्ट जारी
यमुना नदी पर बिना अनुमति पुल निर्माण, सुप्रीम कोर्ट ने सेतु निगम पर ठोका 5 लाख का जुर्माना
मुंबई इंडियंस का चौंकाने वाला फैसला: IPL 2025 में पहले मैच की कप्तानी करेंगे सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या बाहर!
आईपीएल 2025: अब फ्री में नहीं देख पाएंगे लाइव मैच, जानिए क्या है नया प्लान!
यूपी में इन कर्मचारियों का बढे़गा मानदेय, सरकार का बड़ा फैसला