मदरसा हक्कुल इस्लाम मकतब अरबिया में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हुआ ध्वजारोहण

मदरसा हक्कुल इस्लाम मकतब अरबिया में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हुआ ध्वजारोहण
independece day 2021

बस्ती. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मदरसा हक्कुल इस्लाम मकतब अरबिया लालगंज बस्ती में प्रबंधक जमील अहमद, प्रधान प्रतिनिधि बबलू, पूर्व प्रधान राम दौर और प्रिंसिपल अब्दुल रहीम अशरफी ने झंडारोहण किया. मदरसे के स्टाफ और क्षेत्र के सम्मानित लोग ने राष्ट्रगान पढ़ देश की आजादी में शामिल क्रांति वीरों की गाथा के बारे में चर्चा की.

प्रिंसिपल अब्दुल रहीम अशरफी ने कहा कि देश की आजादी का यह 75 वां स्वतंत्रता दिवस हम लोग धूमधाम से मना रहे हैं. देश के असंख्य वीर जवानों ने अपनी कुर्बानी देकर हमें आजाद कराया, हमें चाहिए कि उनकी इस कुर्बानी की इज़्ज़त करते हुए देश को और ऊँचाई पर ले जाने में सहयोगी बने.

इस अवसर पर सदर मो इस्माइल, मो अनीस, मौलाना मोहम्मद शकील, मोहम्मद अहसान, मोहम्मद तुफैल, साजिद अली, मोइनुद्दीन अहमद नूरी, अबुल वफा, अब्दुल अहद, सीमा बानो, हाफिज इसराइल, मोहम्मद यासीन, इमरान अली, कारी मोहम्मद यूसुफ, आफताब आलम, मोहम्मद असगर, सिराजुद्दीन सहित क्षेत्र के कई सम्मानित लोग मौजूद रहे.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti