नाराज गांववालों को मनाने कल्याणपुर पहुंचीं डीएम सौम्या अग्रवाल, ग्रामीणों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा
बस्ती. उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती के विकास क्षेत्र के कल्याणपुर में शनिवार की दोपहर निर्माणाधीन लोलपुर-विक्रमजोत तटबंध के कल्याणपुर और भरथापुर गांव मे बन रहे बांध निर्माण का निरीक्षण करने जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल व बाढ़ खंड की टीम के साथ गांव में पहुंचीं. इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि आशीष शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने गांव में रिंग बनाने की मांग करने लगे. जिस पर जिलाधिकारी ने तटबंध का निर्माण निश्चित एलाइनमेंट एरिया में ही कराए जाने की बात करती हुई ग्रामीणों से अनुरोध किया कि जल्दी से जल्दी तटबंध में आने वाले जमीनों का बैनामा कराना सुनिश्चित करें जिससे 7 सालों से लंबित बांध का निर्माण को पूरा कराया जाए.
इस दौरान उप जिलाधिकारी सुखबीर सिंह, तहसीलदार चंद्रभूषण प्रताप, बाढ़ खंड के अवर अभियंता ज्ञानधर प्रसाद, जेई दयाशंकर सिंह, जगदीश बहादुर लाल श्रीवास्तव के अलावा पुलिस व ग्रामीण मौजूद रहे. इस सम्बन्ध में एई ज्ञानधरप्रसाद ने बताया की जलशक्ति मंत्री डा. महेंद्र सिंह के बस्ती दौरे में उच्चाधिकारियों को लोलपुर-विक्रमजोत तटबंध को 15 दिन पूरा कराने के निर्देश मिले हैं. तय समय में बांध निर्माण पूरा कराया जाएगा.
बता दें कि 7.550 किमी लम्बे निर्माणाधीन लोलपुर विक्रमजोत तटबंध के शेष 2.15 किमी हिस्से पर अभी भी बांध नही बन पाया है. कल्याणपुर भरथापुर में ग्रामीणों के विरोध के चलते 1.3 किमी तटबंध का निर्माण रूका हुआ है. तटबंध के लिए जमीन अधिग्रहण और उसके मुआवजे एवं गांव की रिंग बांध निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह सिंह के सामने ज्ञापन देकर समस्या उठा चुके हैं.