पचपेड़िया रोड पर निर्माण कार्य हुआ शुरु, व्यापार संगठन ने चेताया- गुणवत्ता में कमी हुई तो चुप नहीं रहेंगे

पचपेड़िया रोड पर निर्माण कार्य हुआ शुरु, व्यापार संगठन ने चेताया- गुणवत्ता में कमी हुई तो चुप नहीं रहेंगे
pachpedia road basti news

बस्ती. पचपेड़िया रोड के निर्माण की मांग को लेकर बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय पर 30 जून को घोषित धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है. यह बातें व्यापारी नेता आनंद राजपाल ने पत्रकार वार्ता में कही. वे अपने मालवीय रोड स्थित कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होने कहा पचपेड़िया रोड का प्रशासन ने निर्माण कार्य शुरू करा दिया है. सड़क पर मंगलवार से ही गिट्टियां गिरनी शुरू हो गयी हैं. 

आनंद राजपाल ने स्थानीय नागरिकों, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ मीडिया संस्थानों को सहयोग और सकारात्मक सहयोग के लिये धन्यवाद दिया. व्यापार मंडल के महामंत्री सूर्यकुमार शुक्ल एवं नगर अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने कहा पचपेड़िया रोड काफी इंतजार के बाद बनना शुरू हुआ है. इसलिये इस पर सबकी नजर है. कार्यदायी संस्था को सड़क की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखना होगा. गुणवत्ता की अनदेखी हुई व्यापार मंडल चुप नही रहेगा.

 

Basti News: पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, नगर पंचायत अध्यक्ष सोनमती ने जरूरतमंदों में किया कम्बल वितरण यह भी पढ़ें: Basti News: पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, नगर पंचायत अध्यक्ष सोनमती ने जरूरतमंदों में किया कम्बल वितरण

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है