Bharat Bandh: आरक्षण के सवाल को लेकर भारत बंद में शामिल हुये एस.सी, एस.टी. समाज के लोग
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को भेजा 8 सूत्रीय ज्ञापन
Bharat Bandh: ‘आरक्षण कोई भीख नहीं, यह पूना पैक्ट का वादा है’, आरक्षण में उपवर्गीकरण, क्रीमीलेयर बंद करो’ जैसी तख्तियां लेकर बुधवार को एस.सी, एस.टी., समाज द्वारा भारत बंद के आवाहन पर बस्ती बंद कराया गया. हजारों की संख्या में युवा तिलकराम गौतम, कमलेश सचान, महेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र कुमार रतन, अशोक बौद्ध, बुद्धि प्रकाश एडवोकेट, शशिकान्त आदि के संयोजन में कटेश्वर पार्क स्थित बाबा साहब प्रतिमा के निकट एकत्र हुये. यहां बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद शालीनता के साथ बस्ती बंद कराया गया. आन्दोलित युवाओं में इस बात को लेकर बेचैनी दिखी की किसी व्यापारी, ठेला, फुटपाथ पर दूकान लगवाने वालों का नुकसान न होने पाये. बंद के दौरान एम्बुलेन्स व आवश्ययक सेवाओं, दवा की दूकान, परिवहन आदि को बाधित नहीं किया गया. इसके बावजूद गांधीनगर, कम्पनीबाग, रोडवेज तिराहा, मंगल बाजार, पाण्डेय बाजार आदि स्थानों पर लोगों ने स्वेच्छा से दूकानों को बंद रखा.