बस्ती का 34 साल पुराना ‘खोया पाया शिविर’ दुर्गा पूजा मेले में फिर बना नायक

बस्ती का 34 साल पुराना ‘खोया पाया शिविर’ दुर्गा पूजा मेले में फिर बना नायक
basti breaking news basti news

समाचार पत्र वितरक जन कल्याण सेवा समिति द्वारा जय प्रकाश गोस्वामी के संयोजन में कम्पनीबाग के निकट संचालित बिछडे़ मिले, खोया पाया माध्यम शिविर में दुर्गा पूजा मेले में अपने परिजनों से बिछडे 100 से अधिक बच्चों, महिला, पुरूषों को मिलवाया गया।
समाजसेवी वरिष्ठ चिकित्सक डा. वी.के. वर्मा ने शिविर का समापन करते हुये  कहा कि  पिछले 34 वर्षो से जय प्रकाश गोस्वामी द्वारा खोया पाया शिविर का अनवरत संचालन एक उपलब्धि है. बिछड़ों को मिलाना पुनीत कार्य है। इससे मेले में बिछड़े लोगों को अपनों से मिलाना आसान हो जाता है। नगरपालिका अध्यक्ष अंकुर वर्मा और भाजपा नेत्री रोली सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा मेले में जिस प्रकार से श्रद्धालु उमड़े उसमें लोगों का खो जाना स्वाभाविक था किन्तु खोया पाया शिविर ने बिछड़ो को मिलकर सेवा का एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।


समिति के अध्यक्ष और आयोजक जय प्रकाश गोस्वामी ने कहा कि जितना संभव होगा चाहे जितनी कठिनाईयां आयें शिविर का संचालन अनवरत जारी रहेगा।  किसी के खोये हुये बच्चे को उसके परिवार से मिलाने पर जो खुशी मिलती है उसे शव्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।  


खोया पाया शिविर को सम्पन्न कराने में  मुख्य रूप से नगर पंचायत कप्तानगंज अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश चौधरी, वृजेश मिश्र, सी.ए. अजित चौधरी, नवीन पाल, दुर्गेश मिश्र, दीनदयाल तिवारी, वृजेश मिश्र, जी.डी. मिश्र, भूपेन्द्र चौधरी, आलोक सिंह ‘अंशू’, महेन्द्र प्रताप चौधरी, श्रद्धेय पाल, मनमोहन श्रीवास्तव ‘काजू’ रविशंकर शुक्ल, प्रिन्स शुक्ल,  राजेश्वर तिवारी, मनोज यादव, बब्लू तिवारी, प्रभात सोनी, शिब्लू पाण्डेय, राम अधार पाल, विश्वनाथ जायसवाल, सन्तोष पाल, दिलीप पाण्डेय, गोविन्द पाण्डेय, बबुन्दर यादव, राजू शुक्ल,  बब्लू चौधरी, राम प्रकाश, मोदू चौधरी,  विजय प्रकाश गोस्वामी आदि शामिल रहे। 

यह भी पढ़ें: बस्ती में शुरू हुआ डेड बॉडी फ्रीजर बॉक्स, अब शव सुरक्षित रखना होगा आसान

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti