Basti Student Union Election 2022: छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई ने घोषित किये उम्मीदवार

Basti Student Union Election 2022: छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई ने घोषित किये उम्मीदवार
basti news (3)

बस्ती. गुरूवार को रौता चौराहा स्थित कांग्रेस सेवा दल के शिविर कार्यालय पर छात्र संघ चुनाव प्रभारी एवं सेवा दल के प्रदेश सचिव नोमान अहमद की अध्यक्षता में हुई बैठक में एनएसयूआई के छात्र संघ प्रत्याशियों को घोषित किया गया.  एपीएन पी. कालेज से अध्यक्ष पद पर विशाल चौधरी, महामंत्री फरमान अहमद, पुस्तकालय मंत्री उमाशंकर त्रिपाठी, कला संकाय हेतु राहुल वर्मा को एनएसयूआई प्रत्याशी घोषित किया गया. नोमान अहमद ने बताया कि शिव हर्ष किसान पी.जी. कालेज के प्रत्याशियों की घोषणा शुक्रवार 18 नवम्बर को की जायेगी. घोषित प्रत्याशियों का माल्यार्पण कर उनका उत्साह  वर्धन किया गया.
छात्र संघ प्रत्याशियों की घोषणा के दौरान मुख्य रूप से सूर्यमणि पाण्डेय, अरूण पाण्डेय, सन्तोष श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे. 

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti