Ram Prasad Chaudahry Net Worth: राम प्रसाद चौधरी के पास 2-2 रायफल और बंदूक, 2 चार पहिया, जानें- कितनी है संपत्ति

Ram Prasad Chaudhary News:

Ram Prasad Chaudahry Net Worth: राम प्रसाद चौधरी के पास 2-2 रायफल और बंदूक, 2 चार पहिया, जानें- कितनी है संपत्ति
ram prasad chaudhary networth
Ram Prasad Chaudhary Assets: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से राम प्रसाद चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. राम प्रसाद चौधरी ने साल 2019 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन हार गए थे. साल 2019 में चौधरी ने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. उस चुनाव में सपा और बसपा का अलायंस था. इस बार इंडिया अलायंस के झंडे तले कांग्रेस और सपा ने राम प्रसाद चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. आईए आज हम आपको इनकी संपत्ति बताते हैं. यह जानकारी साल 2019 के चुनावी हलफनामे के आधार पर है. साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बस्ती में पांचवे चरण में नामांकन और मतदान की प्रक्रिया होगी.
 
राम प्रसाद चौधरी के पास कुल 6 करोड़ 60 लाख 59 हजार 443  रुपये की संपत्ति है.इसके अलावा राम प्रसाद के खिलाफ 3 मामले दर्ज हैं.
 
राम प्रसाद की पत्नी कपूरा देवी के पास भी 11 लाख 66 हजार 159 रुपये की संपत्ति है. साल 2019 के हलफनामे के अनुसार राम प्रसाद के पास जहां  5 लाख रुपेय की नगदी थी वहीं उनकी पत्नी के पास 2 लाख रुपये कैस था. इसके अलावा कुल चार बैंकों में 33 लाख रुपये से ज्यादा जमा है. वहीं उनकी पत्नी के खाते में 24 हजार 288 रुपये है.
 
पत्नी के पास चीनी मिल के शेयर
इसके अलावा उनकी पत्नी के पास चौधरी फ्लोर मिल के 39 लाख 30 हजार रुपये के शेयर हैं. 
 
राम प्रसाद के पास 1 फोर्ड एंडेवर, एक स्कॉर्पियो भी है जिनकी कुल कीमत 30 लाख से ज्यादा है. वहीं उनके पास 81 हजार रुपये के 2 सोने की अंगूठियां, 1 सोने की चेन है. वहीं उनकी पत्नी के पास 10 लाख 8 हजार के सोने और 25 हजार 600 रुपये के चांदी के जेवरात हैं. 
 
राम प्रसाद के पास 12 हजार कि रिवॉल्वर, 50 हजार की 315 बोर की रायफल है. वहीं उनकी पत्नी के पास 60 हजार की रिवॉल्वर और 315 बोर की रायफल है जिसकी कीमत 55000 है.  कुल मिलाकर राम प्रसाद के पास 72 लाख 57 हजार 54 रुपये की चल संपत्ति और उनकी पत्नी के पास 53 लाख 2 हजार 888 रुपये चल संपत्ति है. दोनों की संपत्ति मिलाकर 1 करोड़ 25 लाख 59 हजार 942 रुपये की चल संपत्ति है.
 
90 लाख की कृषि योग्य जमीन
2019 के हलफनामे के अनुसार राम प्रसाद के पास 90 लाख की कृषि योग्य जमीन, 3 करोड़ 45 लाख की रिहायशी बिल्डिंग्स, और उनकी पत्नी के पास 1 करोड़ रुपय की गैर कृषि जमीन है. दोनों की कुल अचल संपत्ति 5 करोड़ 35 लाख रुपये है. इसके अलावा राम प्रसाद पर 11 लाख 66 हजार 159 रुपये का कर्जा भी है.
On

Join Basti News WhatsApp

ताजा खबरें

Sleeper Vande Bharat: यूपी के इस जिले से मुंबई तक चलेगी स्लीपर वंदे भारत, जाने रूट
UP Mein Barish: यूपी के इन जिलों में गरज चमक के साथ होगी भारी बारिश
बस्ती महिला अस्पताल में एकाएक बिगड़ गई 100 महिलाओं की तबीयत, क्या दिया गया एक्सपायरी इंजेक्शन? डीएम ने बताया सच
यूपी के बस्ती में 2.30 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी ये रोड, तैयारी शुरू, जल्द मिल सकती है मजूरी
Basti Traffic Rules: यूपी के बस्ती में 6 दिन बंद रहेंगे ये रास्ते, एंबुलेंस चलाने वालों के लिए नया नियम, यहां पढ़ें पूरी एडवाइजरी
BJP में बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद हरीश द्विवेदी ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?
हरीश द्विवेदी को भारतीय जनता पार्टी में मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने इस राज्य के प्रभारी
यूपी में इस जिले के 300 गांवों में दो दिन नहीं आएगी बिजली, विभाग ने की ये अपील, खत्म हो जाएगी बड़ी दिक्कत
UP Ka Mausam: यूपी में गरज चमक के साथ हो सकती है बारिश!, जाने अपडेट
यूपी में इस रूट पर फोर लेन होगी रेलवे, जानें कब शुरू होगा काम