Ram Prasad Chaudahry Net Worth: राम प्रसाद चौधरी के पास 2-2 रायफल और बंदूक, 2 चार पहिया, जानें- कितनी है संपत्ति

Ram Prasad Chaudhary News:

Ram Prasad Chaudahry Net Worth: राम प्रसाद चौधरी के पास 2-2 रायफल और बंदूक, 2 चार पहिया, जानें- कितनी है संपत्ति
ram prasad chaudhary networth
Ram Prasad Chaudhary Assets: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से राम प्रसाद चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. राम प्रसाद चौधरी ने साल 2019 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन हार गए थे. साल 2019 में चौधरी ने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. उस चुनाव में सपा और बसपा का अलायंस था. इस बार इंडिया अलायंस के झंडे तले कांग्रेस और सपा ने राम प्रसाद चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. आईए आज हम आपको इनकी संपत्ति बताते हैं. यह जानकारी साल 2019 के चुनावी हलफनामे के आधार पर है. साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बस्ती में पांचवे चरण में नामांकन और मतदान की प्रक्रिया होगी.
 
राम प्रसाद चौधरी के पास कुल 6 करोड़ 60 लाख 59 हजार 443  रुपये की संपत्ति है.इसके अलावा राम प्रसाद के खिलाफ 3 मामले दर्ज हैं.
 
राम प्रसाद की पत्नी कपूरा देवी के पास भी 11 लाख 66 हजार 159 रुपये की संपत्ति है. साल 2019 के हलफनामे के अनुसार राम प्रसाद के पास जहां  5 लाख रुपेय की नगदी थी वहीं उनकी पत्नी के पास 2 लाख रुपये कैस था. इसके अलावा कुल चार बैंकों में 33 लाख रुपये से ज्यादा जमा है. वहीं उनकी पत्नी के खाते में 24 हजार 288 रुपये है.
 
पत्नी के पास चीनी मिल के शेयर
इसके अलावा उनकी पत्नी के पास चौधरी फ्लोर मिल के 39 लाख 30 हजार रुपये के शेयर हैं. 
 
राम प्रसाद के पास 1 फोर्ड एंडेवर, एक स्कॉर्पियो भी है जिनकी कुल कीमत 30 लाख से ज्यादा है. वहीं उनके पास 81 हजार रुपये के 2 सोने की अंगूठियां, 1 सोने की चेन है. वहीं उनकी पत्नी के पास 10 लाख 8 हजार के सोने और 25 हजार 600 रुपये के चांदी के जेवरात हैं. 
 
राम प्रसाद के पास 12 हजार कि रिवॉल्वर, 50 हजार की 315 बोर की रायफल है. वहीं उनकी पत्नी के पास 60 हजार की रिवॉल्वर और 315 बोर की रायफल है जिसकी कीमत 55000 है.  कुल मिलाकर राम प्रसाद के पास 72 लाख 57 हजार 54 रुपये की चल संपत्ति और उनकी पत्नी के पास 53 लाख 2 हजार 888 रुपये चल संपत्ति है. दोनों की संपत्ति मिलाकर 1 करोड़ 25 लाख 59 हजार 942 रुपये की चल संपत्ति है.
 
90 लाख की कृषि योग्य जमीन
2019 के हलफनामे के अनुसार राम प्रसाद के पास 90 लाख की कृषि योग्य जमीन, 3 करोड़ 45 लाख की रिहायशी बिल्डिंग्स, और उनकी पत्नी के पास 1 करोड़ रुपय की गैर कृषि जमीन है. दोनों की कुल अचल संपत्ति 5 करोड़ 35 लाख रुपये है. इसके अलावा राम प्रसाद पर 11 लाख 66 हजार 159 रुपये का कर्जा भी है.
On

ताजा खबरें

इस सस्ते ऑप्शन ने मार्केट में मचाई हलचल, जानिए कौन-सा स्टॉक दे रहा है तगड़ा ब्रेकआउट!
जनरेशन Z का स्टॉक मार्केट की तरफ बढ़ता खतरनाक आकर्षण: आसान पैसा कमाने के चक्कर में बर्बादी की दास्तान
सीएम योगी ने मेट्रो में किया सफर, विधायकों से टिकट को लेकर कही यह बात
यूपी में ई-रिक्शा चालक और यात्री दोनों परेशान! नगर पालिका को घेरा
यूपी में इन ट्रेनों का बदला रूट, गाड़ियों के कैंसिल होने से यात्रियों को हो रही दिक्कत
यूपी में संजय सेतु को लेकर काम शुरू, गाड़ियों पर रोक
यूपी में यह रूट भी होगा फोरलेन, काटे जाएंगे 4 हजार से ज्यादा पेड़
यूपी का यह बस अड्डा होने जा रहा बंद, इन रूट पर यात्रियों को होगी परेशानी
यूपी के इस जिले में रेलवे ने पुलिस बल के साथ हटाया अतिक्रमण
यूपी में ई-रिक्शा चालक से रिश्वत लेते हुए ट्रैफिक पुलिस का वीडियो वायरल